सूरत में गौसेवा की अनूठी पहल, श्री माधव गौशाला ने शुरू की ‘गौ संजीवनी रथ’ एम्बुलेंस

सूरत।सूरत शहर में गौसेवा के क्षेत्र में एक सराहनीय और अग्रणी पहल करते हुए उधना क्षेत्र स्थित श्री माधव गौशाला द्वारा दुर्घटनाग्रस्त, बीमार, दिव्यांग एवं निराश्रित गौवंश तथा अन्य पशुओं के बचाव और उपचार के लिए विशेष एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है।

सूरत शहर में दिन-ब-दिन बढ़ रहे गौवंश एवं अन्य पशुओं के सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए यह सेवा आरंभ की गई है। श्री माधव गौशाला के अध्यक्ष श्री आशीष सूर्यवंशी ने विशेष बातचीत में बताया कि दुर्घटना में घायल गौवंश और अन्य पशुओं को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस एम्बुलेंस की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि मृत्यु के कगार पर पहुंचे गौवंश के लिए यह एम्बुलेंस संजीवनी का कार्य करेगी, इसी कारण इसका नाम “गौ संजीवनी रथ” रखा गया है।
उन्होंने आगे बताया कि गौमाता के आशीर्वाद एवं दानदाताओं के सहयोग से यह गौ संजीवनी रथ एम्बुलेंस 18 जनवरी 2026 से सेवा के लिए प्रारंभ कर दी गई है, जो 24 घंटे, 365 दिन निरंतर सेवा प्रदान करेगी।
इस एम्बुलेंस का उद्घाटन स्वयं सुवर्ण कपिला गौमाता द्वारा रिबन खींचकर किया गया, जो अपने आप में एक भावनात्मक और प्रेरणादायी क्षण रहा। सूरत शहर को मिली यह अत्यंत सुंदर और मानवीय सेवा की सौगात है, जिस पर समस्त सूरतवासी गर्व की अनुभूति करेंगे




