सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

मकर संक्रांति पर बाड़मेर जैन युवा संगठन ने राहगीरों को कराया भोजन

सूरत। मकर संक्रांति के पुण्य पर्व पर बाड़मेर जैन युवा संगठन द्वारा परवत पाटिया स्थित साईं बाबा मंदिर के पास विशाल लंगर का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित इस सेवा कार्य में सैकड़ों जरूरतमंदों एवं राहगीरों को गर्मागर्म पूड़ी-सब्जी, मिठाई, फरसाण और फल वितरित किए गए।
संस्था के अध्यक्ष गिरधर मालू ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पावन अवसर पर लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।
संस्था के सदस्य गणेश मालू ने जानकारी दी कि संगठन द्वारा पिछले 17 वर्षों से प्रत्येक रविवार को अलग-अलग स्थानों पर अनुकंपा प्रसादी का वितरण किया जा रहा है।


बाड़मेर जैन युवा संगठन द्वारा प्रतिवर्ष अनेक सामाजिक एवं धार्मिक सेवा कार्य किए जाते हैं, जिनमें रक्तदान शिविर, मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, छह गांव पालिताना यात्रा, क्रिकेट टूर्नामेंट, भगवान महावीर जन्म कल्याणक पर लड्डू वितरण, कंबल वितरण, सिम्मेर हॉस्पिटल में निःशुल्क कफन व्यवस्था, बाड़मेर हॉस्पिटल में डायलिसिस मशीन की सुविधा, श्री सम्मेद शिखर आत्मकल्याण यात्रा एवं गिरनार यात्रा की व्यवस्था प्रमुख हैं।
लंगर कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य लोगों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। दान-पुण्य के पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर समाजजनों ने बढ़-चढ़कर धन विसर्जन कर सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में गौतम धारीवाल, घेवर सिंघवी, गणेश मालू, दिलीप कटारिया, दिलीप भंसाली, ओमप्रकाश संकलेचा, अनिल छाजेड़, महेश लूणिया, भुरचंद जैन, छगन मालू, रमेश जैन, केवल डूंगरवाल सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने विशेष सेवाएं प्रदान कीं।
इस अवसर पर बाड़मेर जैन श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाश तातेड़, अचलगच्छ जैन श्रीसंघ अध्यक्ष रतन वडेरा, श्री माजीसा माता राणी भटियाणी ट्रस्ट अध्यक्ष पुखराज संकलेचा, मनपा चेयरमैन विजय चौमाल, फोस्टा के पूर्व महामंत्री चम्पालाल बोथरा, सहित बाड़मेर समाज के वरिष्ठजन बाबूलाल संकलेचा, जगदीश बोहरा, लूणकरण बोहरा, रमेश सिंघवी (मोदी), बाबूलाल वीआईपी, अनिल भंसाली, सुरेंद्र सेठिया उपस्थित रहे और कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button