श्री श्याम प्रचार मंडल का 18वां वार्षिक उत्सव 11 जनवरी को, विशाल भजन संध्या का आयोजन
नृत्य नाटिका, रासलीला, फूलों की होली, छप्पन भोग व अलौकिक दरबार रहेंगे विशेष आकर्षण

सूरत। श्री श्याम प्रचार मंडल के तत्वावधान में मंडल का 18वां वार्षिक उत्सव आगामी 11 जनवरी को भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस अवसर पर एक विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पूर्णमल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम सीटीलाईट क्षेत्र स्थित माहेश्वरी भवन के कृष्ण कुंज हॉल में शाम 4.15 बजे से प्रारंभ होगा।
भजन संध्या में वृंदावन धाम के सुप्रसिद्ध कलाकार मुरली मनोहर शरण एवं अनंत किशोर शरण एंड पार्टी अपने सुमधुर भजनों से बाबा श्याम को रिझाएंगे। मंडल अध्यक्ष विनोद पालव ने बताया कि इनके साथ-साथ स्थानीय कलाकार सत्तू जी ‘राधे-राधे’, संजय अग्रवाल, अमित शेरेवाला एवं राकेश अग्रवाल भी भजनों की प्रस्तुति देंगे।
मंडल सचिव राकेश बजावावाला के अनुसार कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था हेतु दिलीप चिड़ावा, सुरेंद्र तोलासरिया, किशन अग्रवाल एवं हेमंत गर्ग को मुख्य संयोजक नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम में बाबा श्याम का अलौकिक विशाल दरबार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग, 151 सवामणी का भोग एवं 1100 पान का भोग विशेष रूप से अर्पित किया जाएगा।
वृंदावन धाम से आए कलाकारों द्वारा फूलों की होली, रासलीला, नृत्य नाटिका, इत्र की फुहार, श्याम रसोई तथा बाबा के खजाने के रूप में चांदी के सिक्कों का वितरण श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण रहेगा।
मंडल के कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन के मुख्य यजमान अनिल रूंगटा होंगे, जबकि प्रचार सहयोगी संजय खेतान (गोपाल), गणपति टेक्सटाइल रहेंगे। मंडल ने सभी श्याम प्रेमियों एवं श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया




