साकेत ग्रुप की पहल, टेक्सटाइल मार्केट में “शीतल जल सबके लिए” सेवा शुरू

सूरत।भीषण गर्मी के बीच आम नागरिकों, व्यापारियों और श्रमिकों को राहत देने के उद्देश्य से साकेत ग्रुप एवं चाय पे चर्चा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सूरत टेक्सटाइल मार्केट के मुख्य गेट पर निःशुल्क शीतल पेयजल सेवा “प्याऊ” का शुभारंभ किया गया। इस जनसेवा प्रकल्प का उद्घाटन सूरत की विधायक श्रीमती संगीता पाटिल के करकमलों द्वारा किया गया।
उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में टेक्सटाइल व्यापारी, स्थानीय पुलिस अधिकारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे गर्मी के मौसम में अत्यंत उपयोगी और जनहितकारी बताया।
इस सेवा प्रकल्प को साकार करने में साकेत ग्रुप के सांवर प्रसाद बुधिया तथा चाय पे चर्चा चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक सुभाष डावर की विशेष भूमिका रही। दोनों ने बताया कि बाजार क्षेत्र में दिनभर आने-जाने वाले हजारों लोगों को शुद्ध एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध कराना ही इस पहल का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यक्रम में राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत एवं रामावतार पारीक की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार की सेवाएं समाज में सहयोग, संवेदना और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करती हैं।
साकेत ग्रुप की यह पहल टेक्सटाइल मार्केट क्षेत्र में सामाजिक सरोकारों की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम मानी जा रही है।




