अखिल भारत वर्षीया मारवाड़ी सम्मेलन के 91वें स्थापना दिवस पर सेवा कार्य
अलथान शेल्टर होम व भटार चार रास्ता पर जरूरतमंदों को भोजन व वस्त्र वितरण

सूरत। अखिल भारत वर्षीया मारवाड़ी सम्मेलन के 91वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गुजरात प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, सूरत जिला इकाई एवं नवगठित वेसू–सूरत शाखा द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्यों का आयोजन किया गया।
सूरत जिला इकाई द्वारा अलथान सोहम सर्कल स्थित शेल्टर होम में जरूरतमंदों को भोजन एवं वस्त्रों का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य में जिला अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमेश मोदी, सचिव शिवकुमार,अमित,राजा अग्रवाल,राजेंद्र अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल,अंकुर अग्रवाल, विशाल अग्रवाल,शिवहरि जगवाणिया,राजेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, विक्की तुलशन, रामभाई गोपाल ड्रोलिया, प्रकाश बिंदल सहित अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

वेसू शाखा के अध्यक्ष व सदस्यों की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक सफल बनाया।
इसी क्रम में, सम्मेलन की नवगठित वेसू–सूरत शाखा द्वारा भटार चार रास्ता क्षेत्र में जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के लिए भोजन वितरण की व्यवस्था की गई। इस सेवा कार्य में शाखा अध्यक्ष प्रकाश बिंदल, सचिव राहुल बजाज, कोषाध्यक्ष विवेक लोहारूका के साथ संरक्षक निरंजन अग्रवाल, अमित केडिया, प्रभात जालान, पंकज जालान, अमित मस्करा, राजेश डालमिया,दीपक मस्करा, अंकित डोकानियां सहित सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रदेश मंत्री सुशांत कुमार बजाज एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित कांकरिया की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने सेवा कार्यों की सराहना करते हुए समाज को निरंतर सेवा के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने सेवा कार्य में सहयोग देने वाले सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया और स्थापना दिवस के अवसर पर समाज द्वारा किए गए सेवा कार्यों को प्रेरणादायी बताया।




