businessअहमदबादक्राइमसूरत सिटी

तलेसरा पिता-पुत्र और दलाल पर 63.65 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

सारोली पुलिस में ठगी का मामला दर्ज

सूरत।शहर में कपड़ा व्यापार के नाम पर धोखाधड़ी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। सारोली पुलिस थाने में तलेसरा पिता-पुत्र द्वारा एक दलाल के साथ मिलकर 63.65 लाख रुपये की ठगी किए जाने की शिकायत दर्ज की गई है। इसी क्रम में एक अन्य मामले में वेसु क्षेत्र के एक व्यापारी से 4.33 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिटीलाइट क्षेत्र स्थित सूर्या पैलेस में रहने वाले मुकेश रामविलास अग्रवाल (उम्र 50 वर्ष, मूल निवासी झुंझुनूं, राजस्थान) कपड़ा व्यापारी हैं। वे अंकलेश्वर के पानोली और सारोली स्थित संगिनी टेक्सटाइल मार्केट में “एकदंता फैब्रिक्स” नाम से व्यवसाय करते हैं। उन्होंने सारोली पुलिस में पूजा आर्ट के दलाल विकास सिंह (निवासी मॉडल टाउन रेसिडेंसी, पुना-कुंभेरिया), तथा पूजा आर्ट के संचालक सुभाष उदय जैन तलेसरा और उनके पुत्र दीपक जैन तलेसरा (दोनों निवासी परमहंस सोसायटी, लम्बे हनुमान रोड, वराछा) के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार, दलाल विकास सिंह के माध्यम से पूजा आर्ट के प्रोप्राइटर दीपक तलेसरा से संपर्क हुआ था। दीपक ने मीठी-मीठी बातों से भरोसा जीत लिया और उधार में माल खरीदकर समय पर भुगतान करने का आश्वासन दिया। इसके आधार पर अलग-अलग बिलों के जरिए 1.81 करोड़ रुपये का टॉप डाईड एवं नायलॉन कपड़े का माल मंगवाया गया, जिसमें से 1.41 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया। इसके बाद शेष 40.31 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया गया।
इसके अतिरिक्त, सुभाष तलेसरा ने 49.13 लाख रुपये का दूसरा माल भी मंगवाया, जिसमें से केवल 25.79 लाख रुपये का भुगतान किया गया, जबकि शेष 23.33 लाख रुपये अदा नहीं किए गए। इस प्रकार कुल 63.65 लाख रुपये का भुगतान न कर पिता-पुत्र ने जानबूझकर उधारी का व्यापार करते हुए ठगी कर ली और फरार हो गए।
पीड़ित मुकेश अग्रवाल की शिकायत के आधार पर सारोली पुलिस ने सुभाष जैन तलेसरा, दीपक जैन तलेसरा और दलाल विकास सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button