माहेश्वरी प्रीमियर लीग सीजन-16 का भव्य समापन
श्री डूंगरगढ़ स्पोर्ट्स ने जीता खिताब

सूरत। सूरत जिला माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आयोजित माहेश्वरी प्रीमियर लीग (एमपीएल) सीजन-16 का शानदार आयोजन बी.जे. पटेल ग्राउंड पर किया गया, जिसमें कुल 28 टीमों ने भाग लिया। संगठन के कार्यालय मंत्री मुकेश टावरी ने बताया कि प्रतियोगिता में 24 पुरुष एवं 4 महिला टीमें शामिल रहीं। सात दिनों तक चले इस भव्य टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आकासर स्पोर्ट्स और श्री डूंगरगढ़ स्पोर्ट्स के बीच खेला गया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए श्री डूंगरगढ़ स्पोर्ट्स ने खिताब अपने नाम किया, जबकि महिला वर्ग में माहेश्वरी चैलेंजर्स विजेता रही। आयोजन के दौरान संगठन के अध्यक्ष अभिषेक चांडक ने पधारे हुए समाजबंधुओं एवं भामाशाहों का स्वागत किया तथा सचिव सूरजमल भूतड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया। अंत में विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया




