Uncategorized

मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा 91वें स्थापना दिवस पर जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरण

नर सेवा–नारायण सेवा की मिसाल

सूरत/बारडोली।परोपकार और मानव सेवा की भावना से ओतप्रोत नर सेवा–नारायण सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत गुजरात प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन सूरत जिला इकाई द्वारा अपनी मातृ संस्था अखिल भारत वर्षीया मारवाड़ी सम्मेलन के 91वें स्थापना दिवस (25 दिसंबर 2025) के उपलक्ष्य में एक सराहनीय सेवा अभियान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सूरत से बाहर बारडोली के मोटा गांव के समीप स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में निवासरत निस्सहाय एवं जरूरतमंद परिवारों को कंबल, साड़ियाँ, पहनने के कपड़े, बिस्कुट सहित जनोपयोगी सामग्री का वितरण किया गया। सेवा सामग्री पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर आई खुशी और आंखों में चमक देखकर आयोजकों की प्रसन्नता भी दोगुनी हो गई। लाभार्थियों ने भावुक होकर कहा कि “साहब, यहां कोई पहुंचता नहीं, आप लोग हमारे लिए भगवान बनकर आए हैं।”
आयोजकों ने विनम्रता से कहा कि वे स्वयं कुछ नहीं करते, बल्कि केवल निमित्त मात्र हैं—यह सेवा कार्य ठाकुर जी की प्रेरणा और कृपा से संभव हो पाता है। उन्होंने कामना की कि प्रभु की कृपा सभी पर बनी रहे और ऐसे सेवा कार्य निरंतर चलते रहें।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुशील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमेश मोदी, राजा अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, शिव हरि जगवानिया, रघुवीर जांगिड़, संजय अग्रवाल, सचिन जैन (दिल्ली), भूमिका बहन, राधिका बहन सहित अनेक कार्यकर्ता एवं सेवाभावी सदस्य उपस्थित रहे।
अंत में अध्यक्ष महोदय ने सभी उपस्थित सदस्यों, सहयोगियों और सेवादारों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button