संत रतिनाथ महाराज को भजनांजलि 20 दिसंबर को
डुंभाल बालाजी में हुई आयोजन समिति की बैठक

सूरत।राजस्थान के शेखावाटी अंचल के प्रसिद्ध संत, सहजता और सरलता से जन-जन के हृदय में विशेष स्थान बनाने वाले, साकेत धाम में विराजमान संत रतिनाथ जी महाराज की तृतीय पुण्य स्मृति सूरत में श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर विशाल भजन संध्या एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
यह भव्य कार्यक्रम 20 दिसंबर को अल्थान स्थित एसएमसी कम्युनिटी हॉल में आयोजित होगा। कार्यक्रम के अंतर्गत शाम 7 बजे से भंडारा प्रसादी प्रारंभ होगी, जिसमें संत रतिनाथ महाराज के भक्त प्रसादी ग्रहण करेंगे। इसके पश्चात रात 9 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें शेखावाटी के प्रख्यात संत आकाश नाथ जी महाराज अपनी भजन सरिता से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार को डुंभाल बालाजी में बैठक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं आयोजन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में दिनेश शर्मा दाढ़ी, मोनू देवड़ा, सज्जन महर्षि, पार्षद विजय चौमाल, मधु शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
आयोजन को लेकर सूरत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह और भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है।बैठक में राघेश्याम अग्रवाल, शिवचरण, सुभाष चौटिया, कन्हैयालाल शर्मा, परमानंद मालपानी, दीनदयाल शर्मा, मनीष प्रजापत सहित बड़ी संख्या में नाथ जी के भक्त उपस्थित रहे।




