
सूरत। वराछा स्थित ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट में रामदेव कॉटन के व्यापारी के साथ 25.31 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि इसी मार्केट में स्थित श्री कृष्णा टेक्सटाइल के व्यापारी ने महाराष्ट्र के पांच अन्य व्यापारियों के साथ मिलकर, एक कपड़ा दलाल के माध्यम से माल खरीदा और भुगतान नहीं किया।
वराछा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नियोल क्षेत्र की लेकयू रेसिडेंसी में रहने वाले व्यापारी प्रिंस कैलाशचंद्र जाजू वराछा की ग्लोबल टेक्सटाइल मार्केट में “रामदेव कॉटन” के नाम से कपड़े का व्यवसाय करते हैं। आरोप है कि इसी मार्केट में “श्री कृष्णा टेक्सटाइल” के व्यापारी शिवनारायण शारदा ने मुंबई वडाला की ब्लो इंक टेक्सटाइल के व्यापारी कलीम खान, ए.एस.पी. टेक्सटाइल के व्यापारी शमा खान, सेवरी (हाजी बंदर रोड, मुंबई) की अल हुडा टेक्सटाइल के व्यापारी कलीम खान तथा दादर, मुंबई की रीची रीच क्रिएशन के व्यापारी शब्बीर खान के साथ मिलकर ठगी को अंजाम दिया।
इन सभी ने कपड़ा दलाल रणजीतभाई यादव के माध्यम से दिनांक 11/08/2021 से 05/02/2022 के दौरान कुल 25,31,540 रुपये मूल्य का कपड़े का माल मंगवाया, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया। इस संबंध में की गई शिकायत के आधार पर वराछा पुलिस ने व्यापारी प्रिंस जाजू की शिकायत दर्ज कर दलाल सहित सभी सात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 और 114 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।मामले की जांच पुलिस सब-इंस्पेक्टर एस.आर. राठौड़ द्वारा की जा रही है



