
सूरत के वराछा इलाके में कपड़ा जॉबवर्क से जुड़ी बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। वराछा कमल पार्क सोसायटी में सोनल एम्ब्रॉयडरी नाम से कारखाना चलाने वाले देवाणी बंधुओं से 5.55 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने इस मामले में पुणागाम क्षेत्र में हॉट फिक्स मशीन चलाने वाले दो साझेदारों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शांति नगर सोसायटी (सरथाणा जकातनाका) निवासी अतुलभाई राजाभाई देवाणी अपने सगे भाई भद्रेशभाई देवाणी के साथ वराछा मातावाड़ी कमल पार्क सोसायटी की दुकान नंबर 128 में सोनल एम्ब्रॉयडरी चलाते हैं।
आरोप है कि पुणागाम में हॉट फिक्स मशीन का काम करने वाले मयूरभाई लक्ष्मणभाई राठोड़ (27) और उसके साझेदार कौशिकभाई मधुभाई सोलंकी (24) ने “मार्केट से आपका नंबर मिला” कहकर संपर्क किया। दोनों ने तीन दिन में जॉबवर्क पूरा कर ड्रेस लौटाने का भरोसा दिलाया और 2 सितंबर 2025 को ₹5.55 लाख मूल्य की 2220 ड्रेस जॉबवर्क के लिए ले गए।
नियत समय पर ड्रेस वापस नहीं की गई और कथित तौर पर उन्हें हड़प लिया गया। इस संबंध में 20 दिसंबर 2025 को वराछा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई गई। मामले में बी.चेन.एस. की धारा 318(4) व 54 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जांच के दौरान पीएसआई ए.जी. परमार ने कार्रवाई करते हुए मयूर राठोड़ और कौशिक सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया और बरामदगी को लेकर जांच कर रही है।



