विप्र सेना द्वारा आयोजित परशुराम प्रीमियर लीग का सातवां सीजन सम्पन्न

विप्र सेना के तत्वावधान में आयोजित परशुराम प्रीमियर लीग (PPL) के सातवें सीजन का बुधवार को भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला श्रीमाली समाज और खंडेलवाल समाज की टीमों के बीच खेला गया।
फाइनल मैच में खंडेलवाल समाज के युवाओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 118 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में श्रीमाली समाज की टीम खंडेलवाल समाज के सधे हुए गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और मात्र 54 रन पर ऑलआउट हो गई। इस शानदार प्रदर्शन के साथ खंडेलवाल समाज की टीम ने खिताब अपने नाम किया।
टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए अरुण ओझा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
फाइनल मुकाबले के दौरान यूथ फॉर गुजरात के अध्यक्ष जिग्नेश पाटील, डिप्टी मेयर नरेन्द्र पाटील सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।इस अवसर पर विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष लालचन्द सारस्वत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि आगामी दिनों में विप्र सेना का विस्तार करते हुए गुजरात के विभिन्न जिलों में संगठन का गठन किया जाएगा।
टूर्नामेंट के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमित शर्मा (खंडेला), राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश शर्मा खटोड, गुजरात प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश पारीक, ललित शर्मा, श्री राम सारस्वत, गौरीशंकर ओझा, राहुल शर्मा, कन्हैयालाल पालीवाल, कन्हैयालाल उपाध्याय, राकेश खंडेलवाल, सूरत जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा तथा युवाध्यक्ष जय शर्मा सहित अनेक पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।




