businessअहमदबादगुजरात

ट्रैफिक समस्या के चलते 60 वर्ष पुराना न्यू क्लॉथ मार्केट पीपळज में शिफ्ट होगा

150 यूनिट के प्रस्ताव पर कपड़ा व्यापारियों की सहमति

अहमदाबाद। शहर में लगातार बढ़ रही ट्रैफिक समस्या को देखते हुए 60 वर्ष पुराने न्यू क्लॉथ मार्केट को अब पीपळज क्षेत्र में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव रखा गया है। इस प्रस्ताव पर अब तक 150 कपड़ा व्यापारियों ने अपनी सहमति दे दी है।
पीपळज क्षेत्र नरोडा, नारोल और दाणीलीमडा जैसे टेक्सटाइल प्रोसेसिंग यूनिट्स के नजदीक होने के कारण व्यापारियों के लिए अनुकूल माना जा रहा है। साथ ही एस.पी. रिंग रोड के पास होने से परिवहन की सुविधा भी बेहतर रहेगी।
न्यू क्लॉथ मार्केट एवं मस्कती क्लॉथ मार्केट महाजन के अध्यक्ष गौरांग भगत ने बताया कि मस्कती क्लॉथ मार्केट की स्थापना वर्ष 1906 में कालूपुर में हुई थी, जबकि 1962 में रायपुर क्षेत्र में न्यू क्लॉथ मार्केट शुरू किया गया था। वर्तमान बाजार 60 वर्षों से अधिक पुराना हो चुका है और वहां ट्रैफिक की गंभीर समस्या बनी रहती है।
उन्होंने बताया कि इस बाजार से प्रतिदिन देशभर में लगभग एक करोड़ मीटर कॉटन फैब्रिक का कारोबार होता है। नए मार्केट को लेकर 16 जनवरी को सदस्यों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी।
पुराने व्यापारियों को प्राथमिकता
पीपळज में प्रस्तावित नए कपड़ा मार्केट के लिए 150 यूनिट्स की योजना के तहत 500 से अधिक व्यापारियों की पूछताछ आ चुकी है। इसमें न्यू क्लॉथ मार्केट और मस्कती कपड़ा महाजन से जुड़े पुराने व्यापारियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button