businessTextileसूरत सिटी

टेक्सटाइल की अत्याधुनिक मशीनरी में 850 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की संभावना

एम्ब्रॉयडरी मशीनरी में आने वाले निवेश से सूरत की गारमेंट इंडस्ट्री को विकास की नई गति मिलेगी : चेंबर अध्यक्ष निखिल मद्रासी

सूरत। दक्षिण गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री एवं सूरत एम्ब्रॉयडरी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 9, 10, 11 एवं 12 जनवरी 2026 को सुबह 10:00 से शाम 7:00 बजे तक सरसाणा स्थित सूरत इंटरनेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में सूरत इंटरनेशनल टेक्सटाइल एंड मशीनरी एक्सपो – सिट मे 2026 का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी को देशभर से आए बायर्स, ट्रेडर्स एवं उद्योगपतियों का जबरदस्त प्रतिसाद मिला।
चेंबर अध्यक्ष श्री निखिल मद्रासी ने बताया कि सिटमे प्रदर्शनी के पहले दिन से ही बायर्स की भारी भीड़ देखने को मिली। पहले दिन 7,082, दूसरे दिन 11,786, तीसरे दिन 15,280 तथा चौथे दिन 4,860 बायर्स, ट्रेडर्स एवं व्यापारियों ने प्रदर्शनी का दौरा किया। इस प्रकार चार दिनों में कुल 39,008 लोगों ने सिटमे का अवलोकन कर इसे भव्य सफलता दिलाई।
सिटमे एक्सपो में एम्ब्रॉयडरी सहित टेक्सटाइल मशीनरी की लगभग 100 ब्रांड की 200 से अधिक मशीनरी प्रदर्शित की गई। प्रदर्शनी में ₹5 लाख से लेकर 60 लाख रुपये तक की मशीनरी रखी गई थी। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले 60 एग्जीबिटर्स को आगामी एक–दो महीनों में 28 से 30 मशीनों के ऑर्डर मिलने की संभावना जताई गई है।
एक एग्जीबिटर के अनुसार, उन्होंने अपने स्टॉल पर एम्ब्रॉयडरी की चार अत्याधुनिक मशीनें प्रदर्शित की थीं, जिनमें 25 लाख, 40 लाख और 60 लाख रुपये मूल्य की मशीनें शामिल थीं। इस एक्सपो के माध्यम से उन्हें देश के विभिन्न शहरों से आए बायर्स से सीधा संपर्क मिला, जिसके परिणामस्वरूप एक महीने के भीतर लगभग 25 मशीनों के ऑर्डर मिलने की संभावना है।
एम्ब्रॉयडरी मशीनरी एवं डिजिटल प्रिंटिंग मशीनरी में हर वर्ष नई तकनीक का उन्नयन हो रहा है। पुरानी मशीनरी पर कार्य कर रहे उद्योगपति अब नई तकनीक में निवेश कर रहे हैं। इसके चलते आगामी छह महीनों में हजारों की संख्या में नई मशीनों की बिक्री होने की उम्मीद एग्जीबिटर्स द्वारा व्यक्त की गई है। इससे सूरत की गारमेंट इंडस्ट्री को और अधिक विकास की गति मिलने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button