
सूरत। सारोली स्थित श्याम संगिनी टेक्सटाइल मार्केट में कपड़े का माल मंगवाकर भुगतान नहीं करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एकदंता फैब्रिक्स के व्यापारी से 63.65 लाख रुपये की ठगी के आरोप में मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट-4 के व्यापारी सुभाषचंद्र तलेसरा और उनके पुत्र दीपक तलेसरा को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिटी लाइट रोड स्थित सूर्य पैलेस में रहने वाले मुकेशभाई रामविलास अग्रवाल पानोली इंडस्ट्रियल एस्टेट में लूम्स का व्यवसाय कर ग्रे कपड़ा बनाते हैं और सारोली की श्याम संगिनी टेक्सटाइल मार्केट में दुकान नंबर 237 पर एकदंता फैब्रिक्स प्रा. लि. के नाम से बिक्री करते हैं।
भाठेना स्थित मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट-4 में “पूजा आर्ट” नाम से कारोबार करने वाले सुभाषचंद्र जैन और उनके पुत्र दीपक ने कपड़ा दलाल विकास सिंह के माध्यम से 23 मार्च 2024 से 6 मार्च 2025 के बीच कपड़े का माल मंगवाया। इसके बाद 63,65,097 रुपये का भुगतान नहीं किया गया और दुकान बंद कर उधारी में माल लेकर उचक्कागिरी (उठमण) की गई।
इस संबंध में पीड़ित व्यापारी मुकेशभाई अग्रवाल ने 23 दिसंबर 2025 को सारोली पुलिस थाने में जैन पिता-पुत्र और दलाल के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(5) के तहत शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच में पहले कपड़ा दलाल विकास सिंह विजय सिंह शेखावत को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पुलिस ने व्यापारी सुभाषचंद्र उदयलाल तलेसरा (उम्र 66) और उनके पुत्र दीपक (उम्र 42), निवासी प्रमुख आरण्य-02, महाराणा प्रताप चौक, गोडादरा, सूरत—को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
पुलिस मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।



