श्री श्याम मिलन महोत्सव की भजन संध्या में गूंजे बाबा श्याम के जयकारे

सूरत।श्री श्याम सरकार यात्रा संघ द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव एवं गणतंत्र दिवस समारोह सोमवार को महाराजा अग्रसेन प्लेस, सिटी लाइट में हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 10 बजे विशाल भाई संदीप भाई, पुत्र देवदत्त चौधरी के सहयोग से हेल्थ हाउजी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हेल्थ हाउजी का शुभारंभ मुख्य अतिथि पद्मश्री माथुर भाई सवानी एवं श्री विनोद अग्रवाल (लक्ष्मी हरि) द्वारा बाबा श्याम के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर डॉ. मुकेश पाराशर एवं उनकी टीम ने हाउजी के माध्यम से स्वास्थ्य से जुड़ी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
जनसेवा के अंतर्गत कार्यक्रम में निराश्रित माताओं को 11 सिलाई मशीनें तथा 13 जरूरतमंदों को व्हीलचेयर श्री गौतम कन्हैया लाल के सहयोग से प्रदान की गईं।
तय कार्यक्रमानुसार सायं 4 बजे रोशन मोदी द्वारा ज्योत प्रज्वलन के साथ भव्य भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य यजमान मनोज गोयल, कौशल खेंडलिया, कैलाश अग्रवाल, दशरथ अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं महेंद्र पोदार रहे।

भजन संध्या में भजन गायक विवेक शर्मा (कोलकाता) एवं राकेश अग्रवाल ने एक से बढ़कर एक भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।यात्रा संघ के अध्यक्ष सुनील गोयल, सचिव संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष हनुमान सरावगी एवं समस्त संयोजक मंडल कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में सक्रिय रूप से जुटा रहा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कैलाश हाकिम, संजय सरावगी, राजकुमार अग्रवाल, विष्णुराम अग्रवाल, संजय जगनानी, राजेश दौदराजका, ओमप्रकाश सिहोटिया, सुशील गाड़ोदिया, संदीप बेरीवाल, विनय बेरीवाल उपस्थित रहे।
महिला इकाई से कामना गर्ग, रेखा जालान सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता कर आयोजन का आनंद लिया।कार्यक्रम के समापन पर बाबा श्याम के जयकारों से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।



