
श्री सांवरिया सेवा संघ द्वारा सोमवार को आयोजित आठवां श्री सांवरिया अखाड़ा महोत्सव में श्यामभक्तों ने जमकर बाबा को रिझाया। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम न्यू सिटीलाइट मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पास देवसर माता मंदिर के बैंक्वेट हॉल में दोपहर 12.15 बजे ज्योत प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ जो देर रात तक चला। अखाड़ा में भजन गायको ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। हारे के सहारे आजा हम तो कर रहे पुकार एवं मारो सांवरिया सरकार मने प्यारो घणो लागे आदि भजनों की प्रस्तुति से श्रोताओं ने भक्ति रस में गोते लगाए व खाटू नरेश के जयकारे लगाते हुए नाचने लगे। इस अवसर पर एवं पुष्प वृष्टि, इत्र फुंवार आदि आदि कार्यक्रम हुए एवं श्याम भक्तों के लिए महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी




