
सूरत।सारोली स्थित नेचुरली होम्स में दुकान नंबर डी-1104 पर ध्रुवी फैशन नाम से साड़ी का व्यवसाय करने वाले व्यापारी के साथ 21.40 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस प्रकरण में सारोली पुलिस ने कपड़ा दलाल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमरोली के कोसाड गांव स्थित सृष्टि रो-हाउस में रहने वाले संदीपभाई खोडाभाई वेकरीया सारोली के नेचुरली होम्स में ध्रुवी फैशन के नाम से साड़ियों का व्यापार करते हैं। रिंग रोड स्थित लक्ष्मी मार्केट के कपड़ा दलाल पंकज नायक के माध्यम से कर्नाटक के तीन व्यापारियों—
दुर्गा साड़ी सेंटर के व्यापारी खेमसिंह नायक,नज़राना कलेक्शन फर्म के व्यापारी जयसिंह नायक,
शुभेच्छा फैशन फर्म के व्यापारी शिवकुमार नायक द्वारा दिनांक 4/4/2023 से 10/12/2024 के दौरान साड़ियों का माल मंगवाया गया था। माल लेने के बाद तय समय पर भुगतान नहीं किया गया और कुल 21,40,039 रुपये की राशि बकाया रखकर व्यापारी को टालते रहे।
अंततः पीड़ित व्यापारी संदीपभाई वेकरीया ने दिनांक 15/12/2025 को सारोली पुलिस थाने में कर्नाटक के तीनों व्यापारियों और दलाल सहित चारों आरोपियों के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 316(5) एवं 54 के तहत शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पीएसआई एस.बी. नकुम ने कार्रवाई करते हुए कपड़ा दलाल पंकज जयप्रकाश नायक (उम्र 24 वर्ष, निवासी फ्लैट नंबर E/201, साईं दर्शन रेसिडेंसी, खरवासा रोड, डिंडोली, सूरत; मूल निवासी घनश्यामपुर, पोस्ट दलशाहपुर, तहसील जलेसर, थाना जी. एटा, उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।



