
सूरत।सारोली स्थित रघुवीर सेलेनियम मार्केट के एक कपड़ा व्यापारी के साथ 14.50 लाख रुपये की ठगी के मामले में सारोली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि स्थानीय क्षेत्र में स्थित श्री कुबेरजी वर्ल्ड की महाकाली सिल्क फर्म के व्यापारी ने कपड़े का माल खरीदा, लेकिन तय समय पर भुगतान नहीं किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सरथाणा व्रज चौक के व्रज रत्न रेसिडेंसी में रहने वाले मुकेशभाई वशरामभाई कापड़िया सारोली स्थित रघुवीर सेलेनियम मार्केट की दुकान नंबर 620 में वृंदावन टेक्सटाइल नाम से साझेदारी में कपड़े का व्यवसाय करते हैं।
स्थानीय श्री कुबेरजी वर्ल्ड मार्केट की दुकान नंबर 2047 में स्थित श्री महाकाली सिल्क फर्म के व्यापारी मितेशभाई परेशभाई मारवाड़ी ने दुकान के व्यवस्थापक के साथ मिलकर शुरुआत में नियमित भुगतान कर विश्वास हासिल किया। इसके बाद 25/05/2024 से 10/07/2024 के बीच खरीदे गए कपड़े के माल का शेष 14.50 लाख रुपये भुगतान नहीं कर ठगी की।
इस मामले में पीड़ित व्यापारी मुकेशभाई कापड़िया ने 30/12/2025 को सारोली पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 420 के तहत शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस अधिकारी हितेशभाई घरमसिंह ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मितेश परेशभाई मारवाड़ी (उम्र 39 वर्ष, निवासी: मकान नं. 7, जानकी पार्क सोसायटी, अलथाण केनाल रोड, जिनवाला अस्पताल के पास, अलथाण, सूरत) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस द्वारा मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।




