
सूरत। पलसाणा तहसील के शेठाव गांव निवासी साड़ी व्यापारी के पुत्र के विवाह समारोह के दौरान सूरत के खोडल फार्म में ₹9.07 लाख मूल्य के सोने के आभूषण और नकदी की चोरी का मामला सामने आया था। इस प्रकरण में सारोली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर संपूर्ण मुद्दामाल बरामद कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शेठाव गांव स्थित महादेव रेसिडेंसी में रहने वाले बलवंतभाई कालूभाई हडिया साड़ी व्यवसाय करते हैं। उनके 24 वर्षीय पुत्र अभिषेक का विवाह 27 नवंबर 2025 को सारोली न्यू आउटर रिंग रोड, एंथम सर्कल के पास खोडल फार्म में आयोजित किया गया था। सुबह मामा-पक्ष की रस्में पूर्ण होने के बाद, बलवंतभाई कुर्सी पर बैठकर मेहमानों से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी कुर्सी के पास रखा थैला चुरा लिया।
चोरी गए थैले में तीन तोला सोने का मंगलसूत्र, दो अंगूठियां और नकद राशि सहित कुल 9,07,669 रुपये की संपत्ति थी। इस संबंध में 28 नवंबर 2025 को सारोली पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के अंतर्गत शिकायत दर्ज कराई गई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और मानव स्रोतों की मदद से जांच की। एक टीम मध्यप्रदेश भेजी गई, जहां विवाह समारोहों में चोरी करने की प्रवृत्ति (एमओ) रखने वाले आरोपी अरुण उमेश कुमार भानेरीया (उम्र 26 वर्ष, निवासी—कडियासासी गांव, पोस्ट पीपलिया रसौदा, तहसील पचोर, थाना बोड़ा, जिला राजगढ़, मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपी के पास से सोने के आभूषण और 4.41 लाख रुपये नकद सहित कुल 9,07,668 रुपये का पूरा मुद्दामाल बरामद कर लिया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही



