राजस्थान युवा संघ द्वारा गणतंत्र दिवस पर ध्वजवंदन, चंग धमाल के साथ फागोत्सव का हुआ शुभारंभ

सूरत ।राजस्थान युवा संघ द्वारा गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर संघ कार्यालय में ध्वजवंदन कर राष्ट्र गौरव का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजबंधु, युवा कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह शेखावत ने अपने उद्बोधन में गणतंत्र भारत के समक्ष मौजूद चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए नागरिकों के अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इसके पश्चात तुलसी राजपुरोहित, किशोर सिंह, सुनील रामावत सहित अन्य वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित करते हुए देशभक्ति, सामाजिक एकता एवं सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए।
गणतंत्र दिवस समारोह के उपरांत संघ द्वारा आगामी होली पर्व के उपलक्ष में राजस्थान की समृद्ध लोकसंस्कृति और परंपराओं को गुजरात की धरती पर जीवंत बनाए रखने हेतु चंग धमाल के साथ फागोत्सव के आगाज़ की औपचारिक घोषणा की गई।
संघ द्वारा आयोजित भव्य फागोत्सव कार्यक्रम दिनांक 1, 2 एवं 3 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इस तीन दिवसीय उत्सव में पारंपरिक राजस्थानी लोकगीत, चंग धमाल, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं सामूहिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
राजस्थान युवा संघ ने सभी समाजबंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस सांस्कृतिक महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है।



