पांडेसरा में मर्यादा महोत्सव के उपलक्ष्य में “मर्यादा क्वेस्ट” क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन

सूरत (पांडेसरा):अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल, पांडेसरा द्वारा मर्यादा महोत्सव के उपलक्ष्य में “मर्यादा क्वेस्ट” (क्विज प्रतियोगिता) का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम अत्यंत श्रद्धा, अनुशासन एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ किया गया। क्विज प्रतियोगिता के लिए कुल पाँच समूहों का गठन किया गया, जिसमें सभी समूहों ने पूरे आत्मविश्वास, अनुशासन एवं उत्साह के साथ सहभागिता निभाई। प्रतिभागियों की तैयारी सराहनीय रही, जिससे प्रतियोगिता ज्ञानवर्धक एवं रोचक बन सकी।
क्विज प्रतियोगिता का निष्पक्ष एवं कुशल निर्णय श्रीमती रेखा जी कावड़िया एवं श्रीमती ममता जी चोरड़िया द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों को आचार्य श्री भिक्षु द्वारा निर्धारित मर्यादाओं के विषय में गहन एवं उपयोगी जानकारी प्राप्त हुई।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी बहनों ने आयोजन की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए इसे प्रेरणादायी एवं सार्थक बताया। कार्यक्रम की सफलता में कन्याओं का विशेष सहयोग रहा, जो अत्यंत प्रशंसनीय रहा।
कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं भावपूर्ण आभार प्रदर्शन श्रीमती दीप्ति जी डांगी द्वारा किया गया।
समग्र रूप से यह आयोजन मर्यादा महोत्सव की भावना को सुदृढ़ करने वाला, अनुशासन एवं ज्ञानवर्धन से परिपूर्ण एक अत्यंत सफल कार्यक्रम सिद्ध हुआ।



