सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
मकर संक्रांति पर सेवा कार्य को लेकर मारवाड़ी सेवा संगठन की बैठक

सूरत।मारवाड़ी सेवा संगठन के पदाधिकारियों एवं संयोजकों की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक का मुख्य मुद्दा मकर संक्रांति के अवसर पर खाद्य सामग्री एकत्रित कर जरूरतमंदों तक वितरण करना रहा।
बैठक संगठन के अध्यक्ष शिखर वैद के नेतृत्व में संपन्न हुई। इसमें महासचिव योगेश बजाज, कोषाध्यक्ष बालकिशन अग्रवाल सहित संयोजक किशोर बजाज, अनिल खटेड, राधेश्याम रांकावत, हरीश अग्रवाल (चिड़ावा) तथा कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक की जानकारी देते हुए अरुण गिनोडिया ने बताया कि चर्चा पूर्णतः सकारात्मक एवं सहयोगात्मक माहौल में हुई, जिसमें सेवा गतिविधियों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। संगठन ने मकर संक्रांति पर समाजसेवा के इस प्रयास को व्यापक स्तर पर सफल बनाने का संकल्प व्यक्त किया।




