businessसामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

माहेश्वरी अंतरराष्ट्रीय महाधिवेशन: सूरत से आज बड़ी संख्या में समाजबंधु जोधपुर रवाना

देश-विदेश से 50 हजार से अधिक सहभागिता की संभावना

सूरत।जोधपुर में 9 से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन (महाकुंभ) को लेकर माहेश्वरी समाज में व्यापक उत्साह देखा जा रहा है। इस भव्य आयोजन में भाग लेने के लिए सूरत से आज बड़ी संख्या में समाजबंधु जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। सूरत जिला माहेश्वरी सभा के मीडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि सूरत में निवास करने वाले 8600 से अधिक माहेश्वरी परिवारों में इस महाधिवेशन को लेकर विशेष उमंग है और इसी कड़ी में आज सूरत माहेश्वरी समाज के करीब 450 समाजबंधु सूर्यनगरी एक्सप्रेस से एक साथ जोधपुर रवाना होंगे। सूरत जिला माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष पवन बजाज एवं सचिव अतीन बाहेती ने बताया कि सूरत से सैकड़ों लोगों ने पहले ही अपना पंजीकरण करवा लिया है तथा सूरत जिला माहेश्वरी सभा के साथ-साथ सभी क्षेत्रीय सभाएं और जिला सभा के कार्यसमिति सदस्य भी इस आयोजन में पूर्ण सक्रियता के साथ सहभागिता निभा रहे हैं। सभी समाजबंधु एक साथ इस महाकुंभ में सम्मिलित होकर सूरत माहेश्वरी समाज की एकता, संगठन शक्ति और सामाजिक सक्रियता का सशक्त संदेश देंगे। सूरत से आयोजन के संयोजक महेश खटोड़ एवं दीपक काबरा ने बताया कि तीन दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में देश व विदेश से करीब 50,000 से अधिक माहेश्वरी समाजबंधुओं के एकत्रित होने की संभावना है, जिसमें स्टार्टअप के लिए फंडिंग, विभिन्न समाजोपयोगी योजनाओं का लोकार्पण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेमिनार, टॉक शो तथा बिजनेस एक्सपो जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गुजरात प्रांतीय सभा कार्यसमिति सदस्य जगदीश कोठारी ने बताया कि यह महाधिवेशन माहेश्वरी समाज की एकता, प्रगति और सांस्कृतिक विरासत को मजबूत करने का एक ऐतिहासिक अवसर सिद्ध होगा तथा इसमें समाजहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण सामाजिक प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे। इस अंतरराष्ट्रीय महाकुंभ में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अर्जुन मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति प्रस्तावित है, जिससे यह आयोजन माहेश्वरी समाज के इतिहास में एक यादगार अध्याय के रूप में दर्ज होने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button