ज्ञानार्थी परीक्षा पर्वत पाटिया ज्ञानशाला में सफलतापूर्वक सम्पन्न

सूरत। ज्ञानशाला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में ज्ञानशाला ज्ञानार्थी परीक्षा का आयोजन तेरापंथ भवन, पर्वत पाटिया में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ प्रशिक्षक एवं परीक्षा व्यवस्थापक कुसुम बोथरा द्वारा ज्ञानार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करने एवं मंगल पाठ के साथ किया गया।
ज्ञानार्थी परीक्षा के प्रश्न पत्र कुसुम बोथरा, महासभा के कार्यकारिणी सदस्य एवं पर्वत पाटिया सभा के मंत्री प्रदीप गंग, उपाध्यक्ष संजय बोहरा, तेयुप के अध्यक्ष–मंत्री एवं उनकी टीम, ज्ञानशाला संयोजक रवि मालू, मुख्य प्रशिक्षिका खुशबू पींचा तथा सभी प्रशिक्षिकाओं की गरिमामयी उपस्थिति में खोले गए।
परीक्षा में भाग–1 से 23 बच्चे,भाग–2 से 16 बच्चे,भाग–3 से 19 बच्चे,भाग–4 से 9 बच्चे एवंभाग–5 से 7 बच्चों ने परीक्षा दी।
इस प्रकार कुल 74 ज्ञानार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा के दौरान कुल 20 प्रशिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।
गुजरात अंचल से संध्या रायसोनी निरीक्षण हेतु पधारे। ज्ञानार्थियों की व्यवस्थाओं में सभा, तेयुप तथा पूर्व प्रशिक्षिकाओं का भी विशेष योगदान रहा। ज्ञानशाला के प्रायोजक ज्ञानचंद कोठारी की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था की गई।पूरी परीक्षा सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।




