सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

घोड़-दौड़ रोड पर लाभार्थी माताओं का जनसैलाब

सूरत।अग्रवाल समाज ट्रस्ट एवं श्री लक्ष्मीनाथ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में नववर्ष 2026 की प्रभात बेला में आयोजित 2026 जरूरतमंद माताओं को राशन वितरण कार्यक्रम अत्यंत भव्य एवं अनुकरणीय रूप से संपन्न हुआ। घुड़दौड़ रोड स्थित ट्रस्ट भवन के समीप लगभग आधा किलोमीटर तक लाभार्थी माताओं एवं उनके परिजनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जिससे कार्यक्रम की व्यापकता और सामाजिक सहभागिता स्पष्ट हुई।
यह सेवा कार्यक्रम राम मंदिर न्यास समिति के उत्तराधिकारी महंत श्री कमलनाथ जी महाराज तथा हरिद्वार से पधारे पवन नंदन जी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न हुआ। समाज के सभी वर्गों के लोग सेवा भाव के साथ ट्रस्ट भवन पर उपस्थित रहे।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम समग्र समाज के सहयोग से सफल हुआ। दानदाताओं ने मुक्त हस्त से आर्थिक सहयोग प्रदान किया, युवा इकाई के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक श्रमदान किया तथा महिला इकाई ने संपूर्ण व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संभाला। वहीं, झुंझुनू नागरिक परिषद द्वारा लाभार्थी माताओं को चाय-बिस्किट वितरित कर उनकी थकान दूर की गई।


उल्लेखनीय है कि श्री लक्ष्मीनाथ सेवा समिति द्वारा अणुव्रत द्वार पर संचालित साप्ताहिक अन्न सेवा के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर यह विशेष सेवा आयोजित की गई थी।
सेवा की सार्थकता उस समय और अधिक सिद्ध हुई जब शहर के एक भामाशाह परिवार ने पुनः 2100 जरूरतमंद माताओं को राशन वितरण हेतु आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन ट्रस्ट अध्यक्ष को दिया। इसके तहत आगामी होली महोत्सव पर 2100 माताओं को पुनः राशन वितरण करने का संकल्प लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button