अर्हम मित्र मंडल एवं राजस्थान परिषद द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित

विजयनगर।राजस्थान परिषद एवं अर्हम मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह अर्हम भवन, विजयनगर में हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई। ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों ने राष्ट्रगान गाकर राष्ट्र को नमन किया।
इस अवसर पर संजय बैद ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता के पश्चात संविधान निर्माण के साथ ही भारत ने प्रगति के पथ पर कदम बढ़ाए। संविधान ने देशवासियों को समानता, अधिकार एवं कर्तव्यों की स्पष्ट दिशा प्रदान की है, जिसके कारण भारत निरंतर विकास की ओर अग्रसर है।
वहीं सुशील चोरड़िया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नियम और कानून समाज तथा राष्ट्र को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अनुशासन एवं नियमों का पालन कर ही हम एक बेहतर समाज और मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में मंत्री रजत बैद ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। समारोह में उपस्थित नागरिकों ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं तथा राष्ट्र के प्रति समर्पण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अर्हम मित्र मंडल के पूर्व अध्यक्ष कमलसिंह हीरावत, कमल तातेड़, पन्नालाल लूनिया, विकास लोढ़ा, दिनेश मरोठी, पंकज बैद सहित बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।




