सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

आहिर समाज के सामूहिक विवाह महोत्सव में 194 नवदम्पत्तियों ने रखे प्रभुत्व के कदम

सूरत।सूरत शहर के गोडादरा क्षेत्र में सूरत आहिर समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित 32वें सामूहिक विवाह समारोह में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस भव्य आयोजन में 194 नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद प्रदान किया गया। मंत्री पाटिल ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे एक-दूसरे का सहारा बनकर, सुख-दुःख में साथ निभाते हुए उज्ज्वल दांपत्य जीवन का निर्माण करें।


केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने कहा कि सामूहिक विवाह की पवित्र परंपरा की शुरुआत सौराष्ट्र की धरती से हुई, जो आज वटवृक्ष के रूप में विकसित हो चुकी है। आहिर समाज हमेशा सेवा कार्यों में अग्रणी रहा है। समाज में शिक्षा का स्तर निरंतर बढ़ रहा है, जिसका श्रेष्ठ उदाहरण कोरोना काल के दौरान देखने को मिला, जब आहिर समाज के चिकित्सकों ने निस्वार्थ भाव से दिन-रात जनता की सेवा की, जो वास्तव में वंदनीय है।
मंत्री पाटिल ने वर्तमान तनावपूर्ण वातावरण में मानसिक शांति की आवश्यकता पर बल देते हुए विपश्यना के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि विपश्यना से व्यक्ति की आध्यात्मिक शक्ति में वृद्धि होती है और वह जीवन की चुनौतियों का दृढ़ता से सामना कर सकता है। उन्होंने द्वारकाधीश के चरणों में प्रार्थना कर सभी नवदम्पत्तियों के सुखी और समृद्ध जीवन की कामना की।

इस अवसर पर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री त्रिकमभाई छांग ने भी सभी नवदम्पत्तियों को शुभकामनाएं दीं और उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की।
आहिर समाज सेवा समिति, सूरत के अध्यक्ष एवं कॉर्पोरेटर जीतुभाई काछड ने बताया कि आहिर समाज में सामूहिक विवाह की यह परंपरा वर्षों पहले मात्र सात विवाहों से शुरू हुई थी, जो आज 32वें सामूहिक विवाह महोत्सव तक पहुंच चुकी है। यह समाज की जागरूकता और एकता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि अब तक सरकार की कुंवरबाई का मामेरु एवं सात फेरा योजना के अंतर्गत सात करोड़ रुपये से अधिक की राशि समाज की बेटियों के खातों में जमा कराई जा चुकी है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि सामूहिक विवाह से होने वाली आर्थिक बचत को बच्चों की शिक्षा पर खर्च करें।


इस भव्य समारोह में तमिलनाडु के सांसद यादवजी, महापौर दक्षेश मावाणी, पद्मश्री मथुरभाई सवाणी, विभिन्न विधायकगण, स्थायी समिति के चेयरमैन राजनभाई पटेल, मनपा स्वास्थ्य समिति की चेयरमैन मनीषाबेन आहिर, वर्षाबेन, लोकसाहित्यकार मायाभाई आहिर, समाज के अग्रणी नटुभाई भाटू, रधुभाई हुंबल, भरतभाई डांगर, डाह्याभाई सहित बड़ी संख्या में आहिर समाज के गणमान्य लोग उपस्थित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button