26 जनवरी को श्री श्याम मिलन महोत्सव पर सजेगा बाबा का दरबार
भजन संध्या, श्याम रसोई, हैल्थ हाउजी व जनसेवा कार्यक्रमों का होगा आयोजन

सूरत। श्री श्याम सरकार यात्रा संघ द्वारा अपने 10वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में 26 जनवरी को भव्य श्री श्याम मिलन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर “एक निवाला अपनों के नाम, चलो बांटे खुशियां तमाम” की भावना के साथ भजन संध्या, श्याम रसोई, हैल्थ हाउजी एवं विभिन्न सेवा गतिविधियों का आयोजन होगा।
संघ के संस्थापक राजेश धानुका, संरक्षक कैलाश हाकिम, संदीप बेरीवाला एवं अध्यक्ष सुनील गोयल ने बताया कि यह कार्यक्रम सिटी लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन पैलेस, पंचवटी हॉल में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 3:21 बजे भजन संध्या से होगी, जिसमें कोलकाता के प्रसिद्ध भजन गायक विवेक शर्मा तथा स्थानीय भजन गायक राकेश अग्रवाल बाबा श्याम को भजनों से रिझाएंगे।
इस अवसर पर बाबा श्याम के दरबार को अलौकिक रूप से सजाया जाएगा, अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित की जाएगी तथा बाबा को सवामणी एवं 56 भोग अर्पित किए जाएंगे। रात्रि 8:00 बजे श्याम रसोई का आयोजन होगा, जबकि रात 10:00 बजे बाबा का खजाना खोला जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक विनोद चिड़ावावाला ने बताया कि महोत्सव के दौरान दरबार श्रृंगार, ज्योत प्रज्ज्वलन, सवामणी व 56 भोग, आरती, प्रचार सहयोग, बधाई एवं लक्की ड्रॉ, श्याम रसोई, हैल्थ हाउजी, व्हीलचेयर एवं सिलाई मशीन सहयोग जैसी अनेक सेवा गतिविधियों के लिए यजमान भी बनाए गए हैं।
संयोजक योगेश केडिया ने जानकारी दी कि जनसेवा की श्रृंखला में 26 जनवरी को सुबह 10:30 बजे श्याम कुंज हॉल में डॉ. मुकेश पाराशर एवं डॉ. पूनम पाराशर द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा पर विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें दैनिक जीवनशैली एवं विभिन्न बीमारियों के निदान पर मार्गदर्शन दिया जाएगा।
संयोजक विनय तुलस्यान ने बताया कि 25 जनवरी को शाम 6:30 बजे पिपलोद स्थित भारती मैया आनंद धाम वृद्धाश्रम में “एक निवाला अपनों के नाम, चलो बांटे खुशियां तमाम” कार्यक्रम के अंतर्गत वृद्धजनों को भोजन कराया जाएगा। इस अवसर पर माथुरभाई सवाणी (किरण हॉस्पिटल) एवं विनोद अग्रवाल (लक्ष्मी हरी) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वहीं मनोज गोयल, रोशन मोदी, कौशल खंडेलिया, कैलाश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, महेंद्र पोद्दार, विशाल चौधरी, संदीप चौधरी, देवीदत्त चौधरी, गौतम टेकड़ीवाल एवं कन्हैयालाल टेकड़ीवाल विशेष अतिथि एवं मुख्य यजमान रहेंगे।




