सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

विश्व ध्यान दिवस पर प्रेक्षा इंटरनेशनल के वैश्विक ध्यान अभियान में एक हजार से अधिक विद्यार्थियों का संकल्प

सूरत।विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर आगामी 21 दिसंबर को प्रेक्षा इंटरनेशनल द्वारा संपूर्ण विश्व के लिए वैश्विक ध्यान अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत 16 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे उधना स्थित बचकानीवाला विद्यालय में कक्षा 9 से 12 की कुल 16 कक्षाओं के एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने इस वैश्विक ध्यान अभियान में भाग लेने का उत्साहपूर्वक संकल्प लिया।

प्रेक्षा इंटरनेशनल द्वारा आयोजित यह वैश्विक ध्यान अभियान अत्यंत सरल, सहज और प्रभावी स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है। इसमें भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों को प्रेक्षा इंटरनेशनल की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के पश्चात 21 दिसंबर को ध्यान अभ्यास से संबंधित संपर्क कड़ी प्रतिभागियों को भेजी जाएगी, जो 24 घंटे तक उपलब्ध रहेगी।
प्रतिभागी अपनी सुविधा के अनुसार 10 मिनट या 30 मिनट के ध्यान अभ्यास का चयन कर सकेंगे। निर्देशित ध्यान पूर्ण करने के बाद प्रेक्षा इंटरनेशनल की ओर से सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

बचकानीवाला विद्यालय की शैक्षिक निदेशक डॉ. रीटाबेन फुलवाला ने विद्यार्थियों को सुसंस्कृत नागरिक बनाने तथा उनके सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के उद्देश्य से इस सार्थक एवं प्रेरणादायी आयोजन का अवसर प्रदान किया। विद्यालय की प्रत्येक कक्षा में सोनल, नीलम एवं अलका द्वारा विद्यार्थियों को प्रेक्षा ध्यान पद्धति तथा वैश्विक ध्यान अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यक्रम की गरिमा उस समय और अधिक बढ़ गई जब शिक्षाविद् डॉ. रीटाबेन फुलवाला एवं आचार्य दिनेश राठौड़ स्वयं कक्षाओं में उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को प्रेक्षा ध्यान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। उनके प्रेरक मार्गदर्शन से संपूर्ण कार्यक्रम अत्यंत प्रभावशाली, अनुशासित एवं प्रेरणादायी बन गया।विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ यह संकल्प लिया कि वे 30 मिनट के पूर्ण ध्यान अभ्यास में ही भाग लेंगे। डॉ. रीटाबेन फुलवाला ने प्रातःकालीन सत्र में प्राथमिक विद्यालय की कक्षा पाँचवीं एवं छठी के विद्यार्थियों को भी इस अभियान से जोड़ने का निमंत्रण दिया तथा शिक्षकों एवं अभिभावकों को भी इससे जोड़ने का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि अलका सांखला के सतत प्रयासों से बचकानीवाला विद्यालय को गुजरात का प्रथम अणुव्रती विद्यालय बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। साथ ही जनवरी माह से विद्यालय में प्रेक्षाध्यान पद्धति को नियमित रूप से लागू करने का निवेदन भी किया गया है।धन्यवाद ज्ञापन के स्थान पर विद्यालय प्रबंधन ने स्वयं आयोजकों का आभार व्यक्त किया और समयानुकूल तथा जनकल्याणकारी वैश्विक ध्यान अभियान के लिए प्रेक्षा इंटरनेशनल की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button