
आटकोट के पास बड़ा सड़क हादसा
जसदण/आटकोट। आटकोट के नजदीक साणथली गांव के पास बुधवार को दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसमें विहार कर रहे जैन संघ पर मगफली से भरा ट्रैक्टर पलट जाने से एक महासतीजी का दर्दनाक निधन हो गया, जबकि दो अन्य साध्वीजी घायल हुई हैं। हादसे से आसपास अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी अनुसार, जैन संघ जसदण से जूनागढ़ की ओर विहार कर रहा था। इसी दौरान बलधोई गांव के खरीद केंद्र से मुगफली लेकर जसदण जा रहा एक ट्रैक्टर साणथली के पास पहुंचा। सामने से जैन साध्वीजी को विहार करता देख ट्रैक्टर चालक अचानक वाहन को साइड करने वाला था, तभी पीछे से तेज गति से आती किया कार ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के असर से ट्रैक्टर आधा पलट गया और मगफली से भरे बोरे तीन साध्वीजी पर गिर पड़े।
हादसे में गंभीर रूप से घायल महासती श्री श्रुतनिधिजी का घटनास्थल पर ही निधन हो गया, जबकि अन्य दो साध्वीजी को घायल अवस्था में उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया।दूसरी ओर, किआ कार टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। कार में जसदण तालुका के वेरावल गांव के किसान—हसुभाई, मुकेभाई, भीखाभाई और मीठाभाई—सवार थे। कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने से चारों को कट्टर मशीन की मदद से बाहर निकाला गया।
ट्रैक्टर से गिरे मुगफली के बोरे सड़क पर फैल जाने से रास्ते में लंबे समय तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। सूचना मिलते ही आटकोट पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को अस्पताल रवाना किया तथा सड़क मार्ग को क्लियर कराया।पुलिस के मुताबिक, ट्रैक्टर ब़लधोई से मगफली बेचने जसदण जा रहा था, वहीं कार सवार किसान भी मगफली खरीद केंद्र की ओर ही जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है।




