
सूरतः वेसु क्षेत्र में पैसे की लेनदेन को लेकर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ मात्र 8,000 रुपये का बकाया बिल न चुकाने पर दो युवकों ने एक कैफ़े मालिक का अपहरण कर उसकी बेरहमी से पिटाई की और मारपीट का वीडियो भी रिकॉर्ड किया।
मेडिनियन कैफ़े के 23 वर्षीय मालिक जस्मिन बाबूभाई वाघाणी (रहवासी: सरथाणा) ने वेसु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार, आरोपी विवेक जैन (रह. स्वप्निल अपार्टमेंट, वेसु) पिछले 2–3 महीनों से कैफ़े का लगभग 8,000 रुपये का बिल लंबित रखे हुए था। जस्मिन वाघाणी कई दिनों से फोन करके बकाया राशि चुकाने की मांग कर रहे थे।\बिल की उधारी मांगने से नाराज़ होकर विवेक जैन ने अपने मित्र दीपक जैन (रह. कामरेज) के साथ मिलकर कैफ़े मालिक का अपहरण करने की योजना बनाई। दोनों युवकों ने जस्मिन का अपहरण कर उसे ज़बरदस्त मारपीट का शिकार बनाया। शिकायत में बताया गया कि आरोपियों ने पहले लातों से हमला किया और बाद में गाल पर तमाचे भी जड़े। इस दौरान दोनों आरोपी पूरी घटना का वीडियो बनाते रहे, जिससे उनकी हिम्मत का अंदाज़ा लगता है।
घटना के बाद जस्मिन वाघाणी सीधे वेसु पुलिस स्टेशन पहुँचे और दोनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण और हमला करने की धाराओं में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस गंभीर मामले को प्राथमिकता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। विशेष रूप से वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी गई है।\वेसु पुलिस का कहना है कि मामले में कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे और आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।




