सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी

वेसू की महिला से 10 लाख की ठगी, कामरेज के गांगाणी परिवार पर मामला दर्ज

देय चुकाने का बहाना बनाकर गहने लिए, न लौटाने पर तांत्रिक क्रिया और जान से मारने की धमकी

सूरत।वेसू क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ कामरेज निवासी गांगाणी परिवार द्वारा करीब 10 लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि कर्ज चुकाने का बहाना बनाकर उससे कीमती गहने लिए गए, लेकिन तय समय पर वापस मांगने पर गहने नहीं लौटाए गए और उल्टा तांत्रिक क्रिया कराने व जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में उमरा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उमरा पुलिस सूत्रों के अनुसार, मूल रूप से मुंबई की रहने वाली और वर्तमान में वेसू, सोमेश्वर सर्कल के पास शिवालिक हाइट्स में रहने वाली किरणबेन धर्मेशभाई मेहता शेयर मार्केट के कार्य से जुड़ी हैं। उनके परिचित और वराछा निवासी मुकेशभाई दूधात के माध्यम से उनका संपर्क मुकेशभाई के साढ़ूभाई रमेशभाई भगवानभाई गांगाणी (निवासी: पटेल नगर, कामरेज) से हुआ था।
रमेशभाई गांगाणी ने स्वयं को रामापीर दादा की कृपा प्राप्त होने और तांत्रिक विद्या का जानकार बताते हुए अपने यहां नियमित धार्मिक कार्यक्रम होने की बात कही। इसी विश्वास के चलते किरणबेन अपनी वडोदरा निवासी मौसी नीताबेन पटेल को भी उनके घर लेकर गई थीं।
आरोप है कि बाद में रमेशभाई ने वेलंजा और कामरेज क्षेत्र में स्थित तीन-चार बंगलों में भारतीय सेना के लिए बुलेटप्रूफ कपड़े बनाने के 400 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की लुभावनी बातें कीं और कहा कि उनका पार्टनर फिलहाल जेल में है।

जून 2023 में जब किरणबेन रमेशभाई के घर गईं, उस समय किशन दुबे नामक व्यक्ति 9 लाख रुपये की रकम लेने आया था। इस पर कर्ज होने की बात कहकर रमेशभाई, उनके भाई अशोकभाई और माता लाभुबेन गांगाणी ने मिलकर गहने गिरवी रखने के बहाने किरणबेन से करीब 10 लाख रुपये मूल्य के गहने ले लिए।
तय समय पर गहने वापस नहीं किए गए। बार-बार मांग करने पर गांगाणी परिवार ने गहने लौटाने से इनकार किया और तांत्रिक क्रिया कराने व जान से मारने की धमकी दी।अंततः किरणबेन मेहता ने उमरा पुलिस थाने में रमेश गांगाणी, अशोक गांगाणी और उनकी माता लाभुबेन गांगाणी के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(2), 351(1) एवं 3(5) के तहत शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच पीएसआई एम.के. दहियावेलकर कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button