सोसायटी में गूँजे भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे, धूमधाम से मनाया गया जन्मोत्सव

सूरत,वेसू स्थित नंदिनी-1 सोसायटी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जैसे ही व्यास पीठ से आचार्य पवनन्दन महाराज ने ‘नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की’ का जयघोष किया, पूरी सोसायटी भक्ति के रस में डूब गई। श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर और नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान पूरा पंडाल भक्तों से भरा रहा।

कथा के दौरान महाराज ने कृष्ण जन्म के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा जब-जब समाज में अधर्म बढ़ता है और मानवता संकट में होती है, तब भगवान स्वयं अवतार लेते हैं। कृष्ण का जन्म केवल एक बालक का जन्म नहीं, बल्कि अंधकार पर प्रकाश की और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। भगवान भाव के भूखे हैं; यदि हृदय में प्रेम और समर्पण है, तो परमात्मा को प्रकट होना ही पड़ता है। इस दौरान भगवान के बाल स्वरूप की झांकी सजाई गई और माखन-मिश्री का भोग लगाया गया। इस अवसर पर नंदिनी परिवार सेवा समिति के सदस्य एवं सोसायटी के अनेकों निवासियों कि उपस्थित रहीं। कथा की समाप्ति पर आरती हुई एवं सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।




