businessअहमदबादगुजरातसूरत सिटी

सूरत टेक्सटाइल उद्योग के लिए मील का पत्थर बनेगा-‘बिजनेस आइकॉन अवार्ड ऑफ द ईयर’ समारोह

देश के 13 राज्यों के प्रबुद्ध व सफल व्यापारी होंगे शामिल

सूरत। सूरत के टेक्सटाइल उद्योग में एक नया और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ने जा रहा है। आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (AKAS) द्वारा आयोजित ‘बिजनेस आइकॉन अवार्ड ऑफ द ईयर’ समारोह रविवार, 28 दिसंबर 2025 को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में देश के 13 राज्यों की प्रमुख कपड़ा मंडियों से सैकड़ों प्रबुद्ध एवं सफल व्यापारी भाग लेंगे।
एसोसिएशन के प्रमुख प्रहलाद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समारोह डुमस रोड स्थित अवध यूटोपिया में सायं 6:00 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में सूरत के प्रतिष्ठित टेक्सटाइल उद्यमियों के साथ-साथ देशभर से आए कपड़ा व्यवसायियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
भाग्यश्री होंगी विशेष अतिथि
समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए फिल्म जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री भाग्यश्री विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। वे संगठन प्रमुख प्रहलाद अग्रवाल के साथ मिलकर उन व्यापारियों को बिजनेस आइकॉन अवार्ड से सम्मानित करेंगी, जिन्होंने सूरत के टेक्सटाइल उद्योग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
इनमें ट्रेडर्स, आढ़ती, प्रोसेसिंग हाउस, बिल्डर्स, कलर्स-केमिकल्स से जुड़े उद्यमी तथा समाजसेवी शामिल हैं।
कार्यक्रम में मनोरंजन का तड़का लगाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता अमन, ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो के लोकप्रिय हास्य कवि गौरव शर्मा, तथा म्यूजिक इंडस्ट्री की उन्नति शाह अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
AKAS की सक्रिय भूमिका
उल्लेखनीय है कि आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत ने पिछले कुछ वर्षों में संगठनात्मक रूप से नई ऊर्जा प्राप्त की है। प्रहलाद अग्रवाल के नेतृत्व में एसोसिएशन ने व्यापारियों के हितों की रक्षा, आपसी समन्वय को मजबूत करने तथा देशभर की मंडियों में सूरत के कपड़ा व्यापार को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है।
एसोसिएशन व्यापारिक जागरूकता, पारदर्शिता और सुरक्षित कारोबार को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत रही है।
सम्मान के साथ व्यापारिक एकता का मंच
‘बिजनेस आइकॉन अवार्ड ऑफ द ईयर’ समारोह न केवल उत्कृष्ट व्यापारियों के सम्मान का मंच बनेगा, बल्कि सूरत के टेक्सटाइल व्यापार को और अधिक संगठित, सुरक्षित एवं समृद्ध बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध होगा।
पूरे भारत में सूरत के कपड़ा उद्योग को नई पहचान दिलाने और इसे आधुनिक स्वरूप देने के लिए AKAS पूर्ण रूप से सक्रिय भूमिका निभा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button