businessसूरत सिटी

सूरत शहर में ऑपरेशन म्यूल हंट के तहत 41 बैंक खाताधारकों की गिरफ्तारी

10 दिनों तक साइबर पुलिस की सघन जांच : 141 शिकायतों में 8.79 करोड़ रुपये के फ्रॉड लेनदेन सामने आए

सूरत।साइबर अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन म्यूल हंट अभियान के तहत सूरत शहर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 41 बैंक खाताधारकों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन के अंतर्गत दर्ज 141 शिकायतों की जांच में कुल 8.79 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी राशि के लेनदेन सामने आए हैं।
नायब मुख्यमंत्री हर्ष संघवी के निर्देश पर गुजरात पुलिस द्वारा 8 दिसंबर को ऑपरेशन म्यूल हंट की शुरुआत की गई थी। इस अभियान के तहत साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, गांधीनगर द्वारा संदिग्ध म्यूल बैंक खातों से जुड़े ATM से 2971 और चेक से 950 निकासी खातों का डेटा सूरत शहर पुलिस को उपलब्ध कराया गया था।
ऑपरेशन को प्रभावी बनाने के लिए सूरत शहर पुलिस आयुक्त अनुपमसिंह गहलोत ने 47 विभिन्न बैंकों के अधिकारियों तथा टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की। इसके आधार पर सरकारी, निजी और सहकारी बैंकों से म्यूल बैंक खातों की जानकारी एकत्र की गई।
इन खाताधारकों की पहचान और कार्रवाई के लिए सूरत शहर साइबर क्राइम सेल के साथ-साथ सभी जोन, डीसीबी, एसओजी और स्थानीय पुलिस की टीमें गठित की गईं। अभियान के दौरान कुल 3921 ATM/चेक निकासी खातों में से 3724 बैंक खातों की जांच की गई।
इस कार्रवाई में सूरत साइबर क्राइम सेल और स्थानीय पुलिस थानों में कुल 141 शिकायतें दर्ज की गईं। साथ ही 41 खाताधारकों को गिरफ्तार किया गया और 2074 खाताधारकों को नोटिस जारी किए गए। दर्ज शिकायतों की जांच में 8.79 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी राशि के लेनदेन पाए गए।
इसके अतिरिक्त, अभियान के दौरान पहचाने गए 13 म्यूल बैंक खाताधारकों के खिलाफ पुलिस ने सरकार की ओर से स्वयं शिकायतकर्ता बनकर अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। सूरत पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन म्यूल हंट आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button