Uncategorized

सूरत में 10 दिवसीय भव्य श्रीराम कथा का शुभारंभ 21 दिसंबर से

श्रद्धेय संत श्री कृपाराम जी महाराज करेंगे रामकथा का रसपान

सूरत। धर्मनगरी सूरत में आगामी 21 से 30 दिसंबर 2025 तक भव्य “कथा श्रीराम” का आयोजन होने जा रहा है। इस पावन अवसर पर श्रद्धेय संत श्री कृपाराम जी महाराज द्वारा प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक श्रीराम कथा का अमृतमय वाचन किया जाएगा। आयोजन को लेकर शहर में भक्तिमय वातावरण बन चुका है और तैयारियां जोरों पर हैं।


रामकथा का शुभारंभ 21 दिसंबर 2025, रविवार को सुबह 9:00 बजे निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा से होगा। यह शोभा यात्रा घंटीयाला बालाजी मंदिर, महावीर मार्केट से रवाना होकर कथा स्थल तक पहुंचेगी। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।कथा स्थल के रूप में मरूधरा मैदान, प्रमुख आरण्य के पास, अंबिका हाइट्स के सामने, गोडादरा, सूरत को चुना गया है, जहां प्रतिदिन हजारों भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। कथा का सीधा प्रसारण “kriparam ji live” YouTube चैनल पर भी किया जाएगा, जिससे देश-विदेश के भक्त भी रामकथा से जुड़ सकेंगे।
आयोजन के अंत में 31 दिसंबर 2025 को अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण रहेगा।
इस दिव्य आयोजन का दायित्व गुरुकृपा सेवा समिति, सूरत द्वारा निभाया जा रहा है। समिति के गुरु भक्त मदनलाल टावरी ने बताया कि रामकथा को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह है और कथा श्रवण हेतु हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति अपेक्षित है। इसी को देखते हुए कार्यकर्ता दिन-रात व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं।
निस्संदेह, यह श्रीराम कथा सूरतवासियों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा, भक्ति और संस्कारों से भरपूर एक ऐतिहासिक आयोजन बनने जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button