
सूरत। शहर के पालणपुर क्षेत्र स्थित नक्षत्र सोलिटेयर कॉम्प्लेक्स में बीती देर रात अचानक भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्राउंड फ्लोर पर स्थित फर्नीचर की दुकान में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और चार मंजिल तक फैल गई। आग की चपेट में 14 दुकानें और एक होटल आ गए।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग और घने धुएं के कारण कॉम्प्लेक्स में फंसे एक दंपती समेत कुल पांच लोगों को दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू किए गए लोगों में कृतिका जामकर, अनिल जामकर, हिरन गामित, अंकुर गामित और श्रेयांस गामित शामिल हैं।
फायर विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पालणपुर कैनाल रोड स्थित इस कॉम्प्लेक्स के ग्राउंड फ्लोर पर सोफा सहित फर्नीचर की दुकान में आग लगी थी, जो तेजी से आसपास की दुकानों में फैल गई। दमकल कर्मियों के आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू होने से पहले ही आग चौथी मंजिल तक पहुंच चुकी थी, जिससे कॉम्प्लेक्स में धुएं के गुबार फैल गए।
आग पर काबू पाने के लिए चार फायर स्टेशनों की सात से अधिक दमकल गाड़ियों को लगाया गया। करीब ढाई घंटे की लगातार मशक्कत और पानी की बौछार के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।




