श्री श्याम वंदना महोत्सव एवं अमृतमय अखाड़ा का हुआ आयोजन
देर रात तक लगा रहा भक्तों का हुजूम

सूरत,श्री श्याम सरकार परिवार ट्रस्ट सूरत खाटू द्वारा विशाल श्री श्याम वंदना महोत्सव एवं अमृतमय अखाड़ा का आयोजन रविवार को किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक योगेश बंसल ने बताया की इस अवसर पर बाबा श्याम का भव्य एवं आलौकिक दरबार पर्वत पाटिया स्थित जैन मंदिर ग्राउंड में कोलकाता के कारीगरों द्वारा सजाया जाएगा। श्रृंगारित दरबार के समक्ष दोपहर सवा तीन बजे से यजमान द्वारा अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई। इसके पश्चात विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

भजन संध्या में पूरे भारत वर्ष के पचास से ज़्यादा गायक कलाकारों ने भजनों एवं धमाल की प्रस्तुति दी। इस दौरान “म्हारा श्याम रंगीला पलका उघाड़ो,फागुन आ गया” भजन पर भक्त भाव विभोर होकर नाचने लगे। आयोजन में राजस्थान के दाँता स्थित खेड़ापति धाम के मुख्य पुजारी रामप्रकाश जी दाधीच का सानिध्य भक्तों को मिला। इस मौके पर भक्तों की क़तारें देर रात तक लगी रही। श्याम अखाड़ा में पुष्प वर्षा, इत्र फुहार, महाप्रसाद, सवामणी प्रसाद आदि कार्यकर्मों का भी आयोजन किया गया।




