देशधर्मसामाजिक/ धार्मिक

राजस्थान परिषद द्वारा आयोजित ग्रैंड RPCL–6 का भव्य शुभारंभ

बेंगलुरु। राजस्थान परिषद के तत्वावधान में आयोजित THE GRAND RPCL–6 का भव्य शुभारंभ रविवार, 14 दिसंबर 2025 को स्वामीनारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के स्टेडियम में हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य सदस्य, दानदाता, टीम ओनर्स एवं बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया, जिसके पश्चात गणेश वंदना प्रस्तुत हुई। इसके बाद संपूर्ण प्रबंध मंडल एवं सम्मानित दानदाताओं द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।

राजस्थान परिषद के अध्यक्ष श्री संजय बैद ने अपने प्रभावशाली संबोधन में सभी सदस्यों और अतिथियों का स्वागत करते हुए परिषद के स्वर्णिम इतिहास एवं समाजहित में किए जा रहे विविध कार्यों की जानकारी दी तथा सभी के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।
RPCL चेयरमैन श्री सूरज चंडालिया ने टूर्नामेंट के उद्देश्य और आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए आयोजन को सफल बनाने वाले कार्यकर्ताओं की सराहना की। वहीं RPCL मेंटर श्री सुनील सुराणा ने टूर्नामेंट से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जानकारी समाज के समक्ष रखी।

कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक श्रीमती शायर देवी हीरालाल जी, श्रीमती सुमन हेमंत जी एवं दीक्षा, राजस मालू परिवार का प्रबंध मंडल एवं चेयरमैन द्वारा सम्मान किया गया। तत्पश्चात मशाल प्रज्वलन कर RPCL–6 का विधिवत शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर RPCL के अब तक के सुनहरे सफर को दर्शाता एक संक्षिप्त वीडियो प्रस्तुत किया गया। साथ ही RPCL से जुड़े सभी दानदाताओं का मंच से विशेष स्वागत एवं सम्मान कर उनके प्रति आभार प्रकट किया गया।

कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षणों में सभी टीम ओनर्स द्वारा अपनी-अपनी टीमों की लॉन्चिंग, लेडीज विंग द्वारा मनमोहक फैशन वॉक तथा अंत में सावरी म्यूजिक बैंड की शानदार प्रस्तुति रही, जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम का प्रभावी संचालन एम.सी. सुदर्शन चोरड़िया द्वारा किया गया। अंत में राजस्थान परिषद के मंत्री श्री रजत बैद ने सभी अतिथियों, सदस्यों एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button