“कोयलडी बेटियों के हाथों में मेहंदी के साथ विवाह महोत्सव का शुभारंभ”

पी.पी. सवाणी ग्रुप द्वारा आयोजित
सूरत,।पी.पी. सवाणी परिवार द्वारा आयोजित “कोयलडी” सामूहिक विवाह महोत्सव का शुभारंभ आज भावनात्मक और उल्लासपूर्ण मेहंदी रस्म के साथ हुआ। यह आयोजन विशेष रूप से पिता-विहीन बेटियों के लिए समर्पित है, जिसमें 133 बेटियों के पालक पिता के रूप में श्री महेशभाई सवाणी उनके विवाह की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
आज आयोजित मेहंदी रस्म में कुल 1237 बेटियों के हाथों में मेहंदी रचाई गई, वहीं उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने भी बेटियों को आशीर्वाद स्वरूप मेहंदी लगाकर उनका उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें आईपीएस पन्नाबेन मोमाया, जीपीएस जुलीबेन कोठिया, जीपीएस भक्ति बेन डाभी, श्रीमती संध्याबेन गेहलोत, श्रीमती चित्राबेन प्रेमवीरसिंह सहित अनेक महिला अधिकारी, सामाजिक अग्रणियां एवं सवाणी परिवार की बहनें उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री महेशभाई सवाणी ने कहा कि सूरत की महिला अधिकारी शहर को मातृत्व भाव से संभाल रही हैं, यह गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि पिता-विहीन बेटियों को पिता का साया देना उनके जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है।अतिथियों ने बेटियों को सफल वैवाहिक जीवन के लिए प्रेरणादायक संदेश दिए। शिक्षा जारी रखने, सम्मान, समर्पण और समझदारी से जीवन जीने का मार्गदर्शन किया गया। प्रसिद्ध लाइफ कोच मनीषभाई वघासिया ने भावुक संबोधन में कहा कि महेशभाई सवाणी ने बेटियों को न केवल सहारा दिया बल्कि जीवन की सही दिशा भी दिखाई।

आगामी 20 और 21 दिसंबर को दो दिवसीय विवाह समारोह में 133 बेटियों की विदाई की जाएगी। इस सामाजिक आयोजन के माध्यम से रूढ़ियों को तोड़ते हुए समाज को संवेदनशीलता, समानता और सेवा का संदेश दिया जाएगा। यह आयोजन निस्संदेह मानवता और करुणा का अनुपम उदाहरण है।




