कडोदरा में संत रतिनाथ जी की पुण्यतिथि पर भव्य भजन संध्या का आयोजन

सूरत। शेखावाटी क्षेत्र के प्रसिद्ध संत संत रतिनाथ जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर राजस्थान युवा संघ (अलखधाम जोन) द्वारा कडोदरा में श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संत रतिनाथ जी महाराज के आध्यात्मिक जीवन, कठोर तपस्या एवं जनकल्याणकारी विचारों का स्मरण करते हुए भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति दी गई। भजनों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो उठा और श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर नजर आए।
इस कार्यक्रम के आयोजक गौपुत्र राजस्थान युवा संघ के संगठन मंत्री श्री अशोक सारस्वत रहे। भजन संध्या में श्री राजू भरवाड़, दीपक शर्मा, पंकज शर्मा, कमल शर्मा सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों एवं श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम में राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष श्री विक्रम सिंह शेखावत एवं उपाध्यक्ष श्री रामअवतार पारीक की विशेष उपस्थिति रही। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला और सभी ने संत रतिनाथ जी महाराज के प्रति श्रद्धा अर्पित की।




