
सूरत। कापोद्रा क्षेत्र में टेक्सटाइल कपड़ों का जॉबवर्क करने वाले व्यापारी और उनके मित्र को फाइन बुकर स्पोर्ट्स एक्सचेंज कंपनी में निवेश करने पर दोगुना मुनाफा मिलने का लालच देकर दो महिलाओं सहित पाँच लोगों ने कुल ₹35.30 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। रकम लेने के बाद आरोपियों ने न तो पैसे वापस किए और न ही संपर्क किया।
सरथाणा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कापोदरा लक्ष्मण नगर के पीछे ठाकरद्वार सोसायटी में रहने वाले हर्ष मगतभाई व्यास, जो टेक्सटाइल जॉबवर्क से जुड़े हैं, 18/12/24 को अपने मित्र उमेश जैन (निवासी—नीलकंठ सोसायटी, कामरेज) के साथ सरथाणा जकातनाका इलाके में थे। इसी दौरान उनका संपर्क भार्गव प्रवीनचंद्र पंड्या और उनकी पत्नी शिवानी भार्गव पंड्या (निवासी—1003, शिवालिक गोल्ड, एप्पल सिनेमा के पास, जहांगीरपुरा, सूरत) से हुआ।
भार्गव दंपति ने खुद को फाइन बुकर स्पोर्ट्स एक्सचेंज एवं क्रिप्टो करेंसी कंपनी के एजेंट बताते हुए कहा कि कंपनी ऑनलाइन कैसीनो, क्रिकेट–फुटबॉल बेटिंग, कमोडिटी, स्टॉक और क्रिप्टो ट्रेडिंग का प्लेटफॉर्म देती है। साथ ही “2X प्लान” के तहत निवेश की राशि को 8 महीनों में दोगुना कर देने का लालच दिया।
इसके बाद उन्होंने ज़ूम एप्लिकेशन के माध्यम से कंपनी के मालिक इंद्रजीत अरोड़ा, तथा मुंबई के स्वेता गुप्ता और उनके पति प्रकाश किशोरीलाल गुप्ता (निवासी नं. 9, साईं स्नेहा कॉम्प्लेक्स, रामदेव पार्क क्रॉस रोड, आकाश निधि, मुंबई) से परिचय करवाया। सभी आरोपियों ने मिलकर दोनों दोस्तों का विश्वास जीत लिया।
स्कीम समझाने के बाद हर्ष व्यास से 27,00,007 रुपये और उनके मित्र उमेश जैन से USDT के माध्यम से 8,30,970 रुपये निवेश के नाम पर जमा करवा लिए। लेकिन निर्धारित समय पर न तो रकम वापस की और न ही कोई रिटर्न मिला। बाद में आरोपियों ने पीड़ितों के फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिए।अंततः व्यापारी हर्ष व्यास द्वारा सरथाणा पुलिस स्टेशन में गुप्ता दंपति, भार्गव दंपति और कंपनी मालिक सहित पाँचों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(5) व 61(2) के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले की जांच ईएसआई एन.वी. भरवाड़ द्वारा की जा रही है।




