businessअहमदबादगुजरातसूरत सिटी

जीएसटी के दोनों विभाग अब एआई टूल्स का कर रहे हैं उपयोग : सीए हार्दिक शाह

चेंबर द्वारा ‘जीएसटी समस्याएं और समाधान’ पर मार्गदर्शन सत्र आयोजित

सूरत। द साउदर्न गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) द्वारा सूरत टिम्बर मर्चेंट एसोसिएशन एवं बारडोली प्रदेश टिम्बर मर्चेंट एसोसिएशन के सहयोग से बुधवार, 17 दिसंबर 2025 को सायं 5:00 बजे सरसाणा स्थित संहति, सूरत में ‘जीएसटी समस्याएं और समाधान’ विषय पर एक मार्गदर्शन सत्र का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता SGCCI के ग्रुप चेयरमैन एवं जीएसटी विशेषज्ञ सीए हार्दिक शाह रहे। उन्होंने टिम्बर व्यवसाय से जुड़े जीएसटी के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया।
चेंबर के अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने उपस्थित व्यापारियों से चेंबर की सदस्यता लेने तथा चेंबर द्वारा आयोजित विदेशी व्यापारिक यात्राओं में जुड़ने का आह्वान किया।
जीएसटी 2.0 में कई सुधार
सीए हार्दिक शाह ने कहा कि जीएसटी 2.0 के तहत कई महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं। उन्होंने व्यापारियों को सलाह दी कि इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के लिए सप्लायर के रिटर्न नियमित रूप से जांचते रहना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार के जीएसटी के दोनों विभाग अब एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) टूल्स का उपयोग कर रहे हैं। GSTR-1 और ई-वे बिल्स का आपस में मिलान किया जा रहा है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पकड़ने के लिए विशेष टूल्स विकसित किए गए हैं।उन्होंने जीएसटी से जुड़ी छोटी-छोटी गलतियों से बचने और आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी, ताकि पेनल्टी और नोटिस से बचा जा सके।
रिफंड और कानूनी प्रावधानों पर मार्गदर्शन
रिफंड के दावों को लेकर उन्होंने बताया कि 60 दिनों की वेटिंग अवधि के बाद रिफंड स्वीकार या अस्वीकार करने का निर्णय दिया जाता है, जिसके बाद अपील का विकल्प उपलब्ध रहता है।उन्होंने टिम्बर व्यापारियों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर भी प्रकाश डालते हुए सेक्शन 73, 74 को मिलाकर नई सेक्शन 76, रिफंड प्रक्रिया, प्रोडक्ट क्लासिफिकेशन सहित अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन चेंबर की जीएसटी कमेटी के चेयरमैन सीए मुकुंद चौहान ने किया। उन्होंने भी व्यापारियों की जीएसटी संबंधी समस्याओं पर मार्गदर्शन दिया।कार्यक्रम की शुरुआत सूरत टिम्बर मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव किशोर पटेल के स्वागत भाषण से हुई। इसके पश्चात बारडोली प्रदेश टिम्बर मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरांग धनाणी ने आयोजन की जानकारी दी।
प्रश्नोत्तरी सत्र में व्यापारियों की भागीदारी
विशेष अतिथि के रूप में ऑस्ट्रेलिया से पधारे गुजरात टिम्बर मर्चेंट्स फेडरेशन के पूर्व चीफ सेक्रेटरी प्रेमजी पटेल ने अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी एवं ओपन फोरम सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित व्यापारियों ने अपनी जीएसटी संबंधी समस्याएं रखीं और विशेषज्ञों से समाधान प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button