JBR सेवा समिति सूरत द्वारा बाबा रामसा पीर का विशाल जम्मा–जागरण एवं महाप्रसादी का आयोजन
पाटिया स्थित जाट समाज की वाड़ी में हुआ वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन

राजू तातेड़(विद्रोही आवाज़)
सूरत।JBR सेवा समिति, सूरत द्वारा बाबा रामसा पीर के विशाल जम्मा–जागरण एवं महाप्रसादी (बाबा का भंडारा) के आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में रविवार को पर्वत पाटिया स्थित जाट समाज की वाड़ी में वर्ष 2026 के कैलेंडर का विधिवत विमोचन किया गया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में बाबा रामसा पीर के भक्त उपस्थित रहे।
कैलेंडर विमोचन के पश्चात JBR सेवा समिति द्वारा 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले बाबा रामसा पीर के विशाल जम्मा–जागरण की व्यवस्थाओं एवं तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि JBR सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा रामसा पीर का विशाल जम्मा–जागरण एवं महाप्रसादी (बाबा का भंडारा) का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य धार्मिक आयोजन रविवार, 21 दिसंबर 2025 को सारोली स्थित लैंडमार्क एम्पायर मार्केट प्रांगण में संपन्न होगा।
समिति के अध्यक्ष विजयराज चांडक ने जानकारी देते हुए बताया कि JBR सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बाबा का भव्य दरबार, अलौकिक श्रृंगार एवं अखंड ज्योत के दर्शन श्रद्धालुओं को प्राप्त होंगे। कार्यक्रम का समय शाम 4:00 बजे से प्रभु इच्छा तक निर्धारित किया गया है।
सचिव विजय चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत भजन संध्या का विशेष आकर्षण रहेगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन सम्राट महावीर सांखला अपनी सुमधुर वाणी से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर करेंगे। साथ ही बाबा रामदेव भक्त मंडल (मगरा क्षेत्र), सूरत द्वारा विशेष भक्ति प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
प्रचार मंत्री ललित राठी ने बताया कि सेवा भावना को समर्पित इस आयोजन के तहत रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में जय बाबा रामदेव ग्रुप – सुरेश त्रिवेदी एवं टीम का विशेष सहयोग रहेगा। रक्तदान शिविर का समय दोपहर 3:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक रहेगा।
उपाध्यक्ष विपिन चाण्डक व मगराज गांधी ने बताया कि समिति की ओर से शहरवासियों एवं समस्त श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बाबा रामसा पीर की महाप्रसादी ग्रहण करें तथा भक्ति एवं सेवा से जुड़े इस पावन आयोजन में सहभागी बनें। यह आयोजन सूरत में धार्मिक समरसता, सेवा और भक्ति का एक भव्य संगम सिद्ध होगा।
समिति के संरक्षक पवन डागा,अशोक राठी,सचिव विजय चौधरी,कोषाध्यक्ष कपिल सोनी,उपाध्यक्ष विपिन चाण्डक,मगराज गांधी ,प्रचार मंत्री ललित राठी समेत समिति से जुड़े सभी बाबा भक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दे रहे है।



