FOSTTA की पहल से रिंगरोड कपड़ा मार्केट में ट्रैफिक व्यवस्था को मिली नई दिशा

सूरत।कपड़ा व्यापारियों की सुविधा और रिंगरोड क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में FOSTTA द्वारा किया गया प्रयास अब धरातल पर दिखाई देने लगा है। FOSTTA की ओर से कपड़ा मार्केट क्षेत्र में ट्रैफिक को सुचारू करने तथा सफेद पट्टे (व्हाइट मार्किंग) कराने हेतु सूरत महानगरपालिका में नियमित रूप से आवेदन प्रस्तुत किया गया था।
आवेदन के बाद सूरत महानगरपालिका के संबंधित अधिकारियों ने रिंगरोड कपड़ा मार्केट विस्तार क्षेत्र का विस्तृत सर्वे किया। सर्वे के निष्कर्षों के आधार पर बुधवार रात्रि को महानगरपालिका की टीम ने रिंगरोड कपड़ा मार्केट क्षेत्र में सफेद पट्टे से विधिवत मार्किंग का कार्य पूर्ण कर दिया।

इस मार्किंग के पूर्ण होने से क्षेत्र में हो रही अनधिकृत पार्किंग पर अंकुश लगेगा, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था अधिक सुव्यवस्थित होगी और व्यापारियों व ग्राहकों दोनों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
यह सराहनीय कार्य FOSTTA अध्यक्ष कैलाश हाकिम के कुशल नेतृत्व में, FOSTTA–SMC कमिटी के चेयरमैन जगदीश कोठारी एवं महेंद्र भायल के सक्रिय मार्गदर्शन तथा समस्त FOSTTA टीम के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।




