फलसुंड बॉक्स क्रिकेट लीग–3 (PCL-3) फलसुंड हिटर्स ने फलसुंड राइजर्स को हराकर ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा

सूरत। अलथान स्थित स्पोर्ट्स वैली में रविवार को आयोजित फलसुंड बॉक्स क्रिकेट लीग–3 के फाइनल मुकाबले में फलसुंड हिटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फलसुंड राइजर्स को पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
सूरत में निवासरत फलसुंड प्रवासी परिवारों के आपसी स्नेह-मिलन तथा गांव की युवा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष इस एक दिवसीय बॉक्स क्रिकेट श्रृंखला का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष आयोजित लीग में 10 टीमों के लगभग 100 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सुबह से ही मुकाबले खेल भावना, जोश और आपसी भाईचारे के साथ खेले गए, जिसका उपस्थित ग्रामवासियों व प्रवासियों ने भरपूर आनंद लिया। फाइनल मुकाबला दोनों टीमों के बीच अत्यंत रोमांचक रहा, जिसमें फलसुंड हिटर्स ने निर्णायक जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।

समापन अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।सभी ने आयोजक व स्पॉन्सर का धन्यवाद ज्ञापित किया व कहा कि व्यापार की भागदौड़ के बीच ऐसे आयोजन समय समय पर होने चाहिए ताकि अलग अलग क्षेत्रो में रहने वाले परिवार का मिलन होता रहे।


मैच के दौरान सेवा आयुर्वेदिक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा बीपी एवं शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया, जो सुभाष रावल एवं ललित शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। शिविर में 60 से अधिक प्रवासियों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया।
इस आयोजन को सफल बनाने में प्रकाश चाण्डक,अरुण चाण्डक,रोशन राठी, गोपाल टावरी, सुरेश गांधी, भागीरथ राठी, अनिल चाण्डक,मनीष चाण्डक,पंकज चाण्डक,सुभाष चाण्डक सहित अनेक कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा। मैच के दौरान गांव के वरिष्ठजनों जीवनलाल चाण्डक, किशनलाल चाण्डक,भवरलाल चाण्डक,भवरलाल टावरी,राजू तातेड़ तथा बड़ी संख्या में महिला शक्ति की गरिमामयी उपस्थिति रही।




