सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
एकादशी पर ग्रीन वैली श्याम परिवार की भव्य यात्रा, 22 फरवरी को
फाल्गुनी कीर्तन के साथ विशाल श्याम तृतीय महोत्सव

सूरत। एकादशी के पावन अवसर पर ग्रीन वैली श्याम परिवार द्वारा श्रद्धा और उल्लास के साथ भव्य एकादशी यात्रा निकाली गई। यात्रा में बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने भाग लिया और “श्याम बाबा की जय” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। भजन-कीर्तन और झांकियों के साथ निकली यात्रा ने पूरे क्षेत्र को धर्ममय बना दिया।
इस अवसर पर ग्रीन वैली श्याम परिवार ने आगामी फाल्गुनी कीर्तन की भी घोषणा की। जानकारी के अनुसार 22 फरवरी को विशाल श्याम तृतीय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव में सोनभद्र से प्रसिद्ध भजन गायक संजीव शर्मा अपनी सुमधुर प्रस्तुतियां देंगे, वहीं स्थानीय कलाकार अजीत दाजीच भी भजनों से श्याम प्रेमियों को भाव-विभोर करेंगे।




