सामाजिक/ धार्मिकसूरत सिटी
DYC-10 क्रिकेट प्रतियोगिता 9 जनवरी 2026 से

दाधीच यूथ क्लब सूरत के द्वारा आयोजित DYC-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 9,10,11 जनवरी 2026 को सूरत के गांधी मैदान भीमराड गांव अलथान में किया जा रहा है।समाज के युवाओं को आगे बढ़ने, अपनी योग्यता दिखाने, और प्रदर्शन व आत्म-सम्मान में सुधार करने के लिए प्रेरित करना है, साथ ही यह ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन करने, टीम भावना विकसित करने,और दर्शकों को ब्रांड या आयोजक से जोड़ने का एक मंच भी प्रदान करती है, जिससे प्रतिस्पर्धा और रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है। संपूर्ण भारत वर्ष के दाधीच बंधु इस क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग ले रहे है।




