
सूरत।द सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने मेहता वेल्थ लिमिटेड के सहयोग से शनिवार, 13 दिसंबर 2025 को सरसाणा स्थित संहति, सूरत में एक विशेष इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया। इस अवसर पर कार्नेलियन एसेट मैनेजमेंट एंड एडवाइजर्स के फाउंडर एवं सीआईओ श्री विकास खेमानी ने उपस्थित व्यवसायियों और निवेशकों को निवेश एवं वेल्थ क्रिएशन पर मार्गदर्शन दिया।
चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष श्री अशोक जीरावाला ने कहा कि तेजी से बदलते आर्थिक परिदृश्य में दीर्घकालिक निवेश वेल्थ क्रिएशन के लिए अत्यंत आवश्यक है। निवेश केवल मुनाफे का साधन नहीं, बल्कि विश्वास, अनुशासन और धैर्य के साथ लंबे समय के लिए किया गया निर्णय होता है। ऐसे सत्रों के माध्यम से चैंबर अपने सदस्यों को व्यापारिक ही नहीं, बल्कि वित्तीय रूप से भी सशक्त बनाने का निरंतर प्रयास कर रहा है।
श्री विकास खेमानी ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2001 में निफ्टी करीब 800 अंकों पर था, जो आज बढ़कर लगभग 26,000 के स्तर पर पहुंच गया है। यानी निफ्टी
में 28 से 29 गुना की वृद्धि हुई है। इसी तरह वर्ष 2001 में भारत का कुल कॉरपोरेट प्रॉफिट 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जो आज बढ़कर लगभग 170 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है। वैश्विक स्तर पर कई उतार-चढ़ाव के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हुई है और पिछले 20 वर्षों में भारतीय बाजार ने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है।
उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक संपत्ति सृजन के लिए अनुशासित निवेश, सही एसेट एलोकेशन और धैर्य बेहद जरूरी है। बाजार की अल्पकालिक अस्थिरता से प्रभावित हुए बिना मजबूत बुनियादी आधार वाली कंपनियों में लगातार निवेश करना चाहिए। निवेश से पहले अपनी जोखिम सहनशीलता, वित्तीय लक्ष्य और निवेश अवधि को स्पष्ट करना भी आवश्यक है।
श्री खेमानी ने आगे बताया कि अल्पकालिक मुनाफे के लालच में निर्णय लेने के बजाय उचित रिसर्च और विशेषज्ञ की सलाह से किया गया निवेश लंबे समय में स्थिर और संतोषजनक रिटर्न देता है। विभिन्न क्षेत्रों में डायवर्सिफिकेशन से जोखिम कम होता है और पोर्टफोलियो अधिक संतुलित बनता है।
सेशन के अंत में उन्होंने निवेशकों के सवालों के उत्तर दिए और वर्तमान आर्थिक स्थिति, बाजार के रुझान तथा भविष्य की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला, जो उपस्थित व्यवसायियों और निवेशकों के लिए अत्यंत उपयोगी रहा।
इस अवसर पर चैंबर के मानद कोषाध्यक्ष सीए मितिष मोदी ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। मेहता वेल्थ लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री कृणाल मेहता ने वक्ता का परिचय कराया, जबकि सत्र का संचालन चैंबर के ग्रुप चेयरमैन डॉ. अनिल सरावगी ने किया।




